featured यूपी राज्य

पुलिस ने 25000 का इनामी बदमाश मारा, एक पिस्टल और वैगनआर कार बरामद

Police, hit, prize, scamp, 25000, pistol, WagonR car, recovered,

मेरठ। ऐसा लगता है कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब बदमाशों की खेर नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस बदमाशों के लगातार एनकाउंटर कर रही है। इसी कड़ी में आज मेरठ पुलिस ने भी एक ₹25000 के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस बदमाश पर गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज थे। एनकाउंटर से पहले मृतक बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर मेरठ के पल्लवपुरम थाना इलाके के पहले चौराहे से एक वैगनआर कार लूटी थी। कंपनी गार्डन पर चेकिंग के दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

Police, hit, prize, scamp, 25000, pistol, WagonR car, recovered,
Police hit prize scamp of 25000

बताया जाता है कि सहारनपुर जिले के बेहट के रहने वाला बदमाश मंसूर अपने एक साथी के साथ मेरठ आया और दोनों बदमाशों ने मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के पल्हेडा चौराहे से जाग्रती विहार के रहने वाले ऋषि कुमार से उनकी वेगनआर कार लूटी, और रुड़की रोड पर होते हुए फरार होने की कोशिश की रुड़की रोड स्थित कंपनी गार्डन चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जैसे ही वैगनआर कार को रोकने की कोशिश की तो कार में सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाई जिसमें 2 गोली बदमाश मनसूर को जा लगी और बदमाश बुरी तरह से घायल हो गया। लेकिन इस दौरान मनसूर का साथी मौके से भाग निकला पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि पुलिस बदमाश के दूसरे साथी की तलाश में भी लगातार कांबिंग कर रही है। एसएसपी मंजिल सैनी की माने तो मृतक बदमाश पर गंभीर धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज थे और वह सहारनपुर के साथ-साथ मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट से भी वांटेड था। जिसकी तलाश कई जिलों के थाने कर रहे थे, लेकिन आज लूट के बाद भागने की फिराक में लगे मनसूर को गोली लगी और वह एनकाउंटर में ढेर हो गया। फिलहाल पुलिस इसके साथी के लिए कंबिंग कर रही है। जबकि पुलिस ने वैगनआर कार और एक पिस्टल को मौके से बरामद कर लिया है और आगे भी अपनी जांच जारी रखने की बात कही है।

Police, hit, prize, scamp, 25000, pistol, WagonR car, recovered,
Police hit prize scamp of 25000

आपको बताते चलेगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर-मुजफ्फरनगर और अब मेरठ में एक ही साथ एनकाउंटर हुए हैं। जहां सहारनपुर में भी पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर किया है। जबकि मुजफ्फरनगर में भी पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ की है और इसी बीच अब मेरठ पुलिस ने भी इनामी बदमाश को ढ़ेर कर दिया है। ऐसे में कहना मुश्किल नहीं होगा की बदमाशों अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश छोड़ो या फिर एनकाउंटर के लिए तैयार हो जाओ। कहीं ना कहीं पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों के दिलों में एक खौफ जरूर पैदा हो गया होगा। अब देखना होगा पश्चिम उत्तर प्रदेश की पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लॉयन आर्डर की स्थिति सुधरती है या निरंतर बनी रहती है।

Related posts

इजरायल के राजदूत डेनियल कारमोन ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र से भेंट की

Rani Naqvi

पेट्रोलियम मंत्री ने तेल मार्केटिंग कम्पनियों के सीनियर अधिकारियों से की मुलाकात

mahesh yadav

चित्रकूट को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात, CM बोले- अब धरती का स्‍वर्ग बनेगा बुंदेलखंड      

Shailendra Singh