featured देश राज्य

पुलिस ने जिला प्रशासन को सौंपी राम रहीम के परिजनों की लिस्ट

ram rahim and honey preet पुलिस ने जिला प्रशासन को सौंपी राम रहीम के परिजनों की लिस्ट

यूं तो डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वियों के यौन शोषण मामले में दोषी पाकर जेल में डाल दिया गया है लेकिन राम रहीम को इच्छाएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में राम रहीम को कैदी नंबर 8647 का दर्ज दिया गया है। पुलिस अब गुरमीत रााम रहीम के परिजनों की जांच करने में लगी हुई है। वही पुलिस ने जिला प्रशासन को राम रहीम के 10 परिजनों की लिस्ट दी है।

ram rahim and honey preet पुलिस ने जिला प्रशासन को सौंपी राम रहीम के परिजनों की लिस्ट
ram rahim and honey preet

जिला प्रशासन को सौंपी गई लिस्ट में राम रहीम का बेटा, बहू, पत्नी, मां, दोनों बेटियां, दामाद तथा हनीप्रीत के अलावा दो डेरा प्रबंधक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि अगर कैदी से किसी को मिलना है तो उसकी लिस्ट प्रशासन को देनी होती है। नियम यह भी है कि अगर कैदी से मिलने के लिए कोई आता है तो पुलिस उसकी जांच करें। बताया जा रहा है कि राम रहीम से मिलने के लिए उसके परिजन आ रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन पहले मिलने आ रहे लोगों की जांच की जाएगी। फिर जाकर राम रहीम से मुलाकात हो सकेगी।

वही डेरा अध्यक्ष विपसना ने कहा है कि 25 अगस्त के बाद से हनीप्रीत ने डेरे से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने कहा है कि हनीप्रीत को पुलिस के सामने सरेंडर कर देना चाहिए। वही हनीप्रीत पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है और अभी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसलिए वह जेल में राम रहीम से मिलने के नहीं आ सकेगी। हालांकि अफवाहें चल रही हैं कि पुलिस ने हनीप्रीत को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टी नहीं की गई है।

Related posts

बड़ी खबर: उत्तराखंड आने के लिए जरूरी है RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट

Nitin Gupta

फोन के 4 ऐप करा सकते हैं आपकी जासूसी!

shipra saxena

कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप कहा, पीएम और अनिल अंबानी के बीच का ‘सीधा सौदा’ है राफेल

mahesh yadav