featured देश यूपी राज्य

लखनऊ: संदिग्ध समझकर पुलिस ने ‘आम आदमी का किया एनकाउंटर’, पत्नी ने सीएम योगी से मांगा जवाब

लखनऊ: संदिग्द्ध समझकर पुलिस ने 'आम आदमी का किया एनकाउंटर', पत्नी ने सीएम योगी से मांगा जवाब

नई दिल्ली:योगी सरकार आम जनता की सुरक्षा के वादे तो बहुत करते हैं पर यहां तो यूपी पुलिस ही आम जनता के खून की प्यासी बनी नजर आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है जहां यूपी पुलिस ने एक आम आदमी का एनकाउंटर कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर में हुई इस घटना ने प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। गोली चलाने वाला कांस्टेबल जहां खुद की गलती मानने से इंकार कर रहा है वहीं मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है।

 

विवेक मर्डर केस लखनऊ: संदिग्ध समझकर पुलिस ने 'आम आदमी का किया एनकाउंटर', पत्नी ने सीएम योगी से मांगा जवाब

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीः UPSC के छात्र ने सफदरजंग इन्क्लेव में तैनात सिक्योरिडी गार्ड को मौत के घाट उतारा !
दिल्ली के विज्ञान भवन में उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी रात को अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ गाड़ी में उनकी सहकर्मी सना भी थीं। विवेक ने अपनी पत्नी को फोन पर बताया था कि वे सना को छोड़ने के बाद घर पहुंचेंगे। इसके बाद गोमती नगर इलाके में पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, विवेक ने गाड़ी नहीं रोकी तो कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने उन पर गोली चलाई।

 

इसके बाद विवेक का गाड़ी एक खंबे से टकरा गई। गंभीर हालत में विवेक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सुल्तानपुर के रहने वाले विवेक तिवारी एपल कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

 

वहीं लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, ”गोमतीनगर विस्तार के पास इनकी गाड़ी खड़ी थी तभी सामने से दो पुलिसवाले आए। इन्होंने निकलने की कोशिश की और फिर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो अचानक लगा कि गोली चली है। अचानक गाड़ी एक खंभे से टकरा गई। उसके बाद विवेक के सर से खून बहने लगा। उसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत हादसे में हुई है या गोली से हुई है इसकी जांच की जा रही है।”

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः पर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी
उत्तराखंडःपर्यटन को लेकर सतपाल महाराज का नया प्रयोग

 

वहीं विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा,” विवेक ने फोन पर बताया था कि वो सना को छोड़ने के बाद घर पहुंचेंगे। मैंने बाद में फोन किया तो एक आदमी ने उठाया जिसने कहा कि एक्सीडेंट हो गया है, लोहिया पहुंचें आप। मैं लोहिया गई तो गोली की बात नहीं बताई गई, कहा गया कि छोटा सा एक्सीडेंट था। बाद में डॉक्टर ने कहा कि उनके सिर पर चोट लगी थी जिसके बाद ब्लीडिंग बहुत हुई और उन्हें बचाया नहीं जा सका।”

 

उन्होंने कहा,”मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब चाहती हूं, पुलिस ने मेरे पति को मार दिया। अगर वो जैसी भी हालत में थे उन्हें गोली क्यों मारी गई। आरटीओ से नंबर के जरिए पता करते और फिर घर आते। गोली मारने की जरूरत क्यों आई?”

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली के विज्ञान भवन में उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
उत्तराखंडः नेपाल के डेलीगेशन के साथ पर्य़टन मंत्री सतपाल महाराज ने की मुलाकात

 

By: Ritu Raj

 

 

Related posts

कृषकों ने किया सजियों के दाम और बढ़ाने का फैसला

Rani Naqvi

भारत के साथ तनाव के कारणों पर आत्मचिंतन करे पाकिस्तान : जेटली

Rahul srivastava

कासगंज- बीजेपी विधायक का हार्ट अटैक से निधन

Aditya Mishra