featured यूपी राज्य

यूपी के बिजनौर के अनुज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध में बाधा बनने के चलते की थी हत्या

यूपी 4 यूपी के बिजनौर के अनुज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध में बाधा बनने के चलते की थी हत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए अनुज हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक अनुज की पत्नी के उसके दोस्त से अवैध संबंध थे।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए अनुज हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक अनुज की पत्नी के उसके दोस्त से अवैध संबंध थे। जब अनुज उनके अवैध संबंध में बाधा बना तो बीवी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 21 मई को अनुज का शव मंडावर रोड पर पड़ा मिला था।

बता दें कि एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि गांव जमालपुर पठानी शहर कोतवाली निवासी अनुज की दोस्ती गांव अहरौला निवासी रोहित से थी। रोहित का अनुज के घर आनाजाना था। इसी दौरान रोहित और अनुज की पत्नी में प्रेम संबंध हो गए। अनुज को जब यह बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इसको लेकर कई बार दोनों में कहासुनी भी हुई थी। अनुज के काफी समझाने के बावजूद रोहित ने उसकी पत्नी से संबंध खत्म नहीं किए तो अनुज ने रोहित को जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद रोहित ने अनुज को रास्ते से हटाने की ठान ली।

https://www.bharatkhabar.com/big-decision-of-tcs-company-90-percent-employees-will-work-from-home-by-2025/

वहीं रोहित ने अनुज से सात हजार रुपये उधार लिए थे। प्लान के तहत 20 मई को रोहित अपने चचेरे भाई अंकुर को लेकर बिजनौर पहुंचा और रुपये लौटाने के बहाने अनुज को बिजनौर बुला लिया। यहां तीनों ने कार में शराब पी। इसी दौरान मौका पाकर अंकुर और रोहित ने अनुज का गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को मंडावर रोड पर फेंक दिया। पुलिस ने रोहित और अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम को पांच हजार के इनाम की संस्तुति की गई है।

Related posts

Breaking News

Target Killing In Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत, बिहार के मजदूर को मारी गोली, मौत

Nitin Gupta

बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मुस्लिम योजना पूर्वक बढ़ा रहे अपनी आबादी

Breaking News