यूपी

पुलिस ने शिक्षा मित्रों को किया नजरबंद, भाजपा की तिरंगा यात्रा सफल रही

Police, detained, government teachers, ,BJP's, tri-color, journey, succeeded,

बलरामपुर। जनपद में शिक्षा मित्रों का आंदोलन आज भी जारी रहा है। शिक्षामित्रों ने जिले में आज होने वाली भाजपा की तिरंगा यात्रा का विरोध करने का एलान किया था। जिसको देखते हुए प्रशासन ने बड़े ही चालाकी से शिक्षा मित्रों को उसी स्थान पर नजर बंद कर दिया जहां पर वह एकत्रित होकर आंदोलन की रणनीति बना रहे थे। पुलिस इस चाक-चौबंद बफादारी से कोई भी उद्रव नहीं हो सका। दरअसल आज राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अगुवाई में जिले में तिरंगा यात्रा का आगमन होना था।

Police, detained, government teachers, ,BJP's, tri-color, journey, succeeded,
Police detained government teachers

शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर भाजपा की तिरंगा यात्रा का विरोध करने का ऐलान कर चुके थे और उसी क्रम में जिला पंचायत परिसर में शिक्षामित्र एकत्रित हुए थे। जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी शिक्षा मित्रों को जिला पंचायत परिसर को ही स्थाई जेल घोषित करके सभी शिक्षा मित्रों को नजर बंद कर दिया। जिन्हें बाद में कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत 50 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। एसडीएम सदर किशोर गुप्ता ने बताया की शांति भंग ना हो इसीलिए शिक्षामित्रों को हिरासत में लिया गया है तथा जिला पंचायत परिसर को अस्थाई जेल घोषित करके शिक्षा मित्रों को वहीं रखा गया है। उन्होंने बताया कि कुल 609 शिक्षामित्रों को हिरासत में लिया गया। शिक्षामित्र संघ के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रशासन द्वारा शिक्षामित्रों का उत्पीड़न किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। नेताओं का यह भी कहना है कि जब तक मांगे मानी ना गई तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Related posts

यूपी में ‘मेडिकल डिवाइस पार्क’ को केंद्र की हरी झंडी, सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

Saurabh

उरूशा राणा सहित कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, ये रही वजह

Trinath Mishra

प्रदेश के पहले लीग एड क्लीनिक की स्थापना, श्रद्धालुओं की समस्या का होगा समाधान

Saurabh