Breaking News featured उत्तराखंड

पुलिस विभाग ने किया वॉक फॉर योग रैली का आयोजन

CM Photo 01 dt. 17 June 2018 1 पुलिस विभाग ने किया वॉक फॉर योग रैली का आयोजन

देहरादून। आने वाली 21 जून 2018 को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व जनता में योग के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये पुलिस विभाग द्वारा वॉक फॉर योगा रैली पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से कनक चौक, गांधी पार्क घण्टाघर, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक होते हुये पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड तक आयोजित की गयी।

CM Photo 01 dt. 17 June 2018 1 पुलिस विभाग ने किया वॉक फॉर योग रैली का आयोजन

इस रैली का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और योगा की प्रति रूझान लाने के उद्देश्य से किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिए आने वाली 21 जून को एफआरआई में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वृहद कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने का कार्यक्रम है। ऐसे में योग के लिए लोगों को जागरूक कर वहां आने और योग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया है।

अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के नेतृत्व में अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी0एम0, श्री ए0पी0 अंशुमन पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, जी0एस0 मर्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय, ए0सी0 चौहान, पुलिस महानिरीक्षक, सीबीसीआईडी सहित सभी इकाईयों (अभिसूचना एवं सुरक्षा, सतर्कता विभाग, सीबीसीआईडी, पुलिस संचार, पीएसी, एसडीआरएफ,फ़ायर सर्विस, गढ़वाल रेंज, पुलिस कार्यालय देहरादून, पुलिस लाईन देहरादून) के लगभग 1100 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

CBI विवादः निदेशक आलोक वर्मा और अस्थाना को तलब कर सकता सीवीसी,जानें क्या है मामला

mahesh yadav

दोबारा गोवा की सत्ता संभाल सकते हैं मनोहर पर्रिकर

kumari ashu

यूपी में विधायकों को अब हर माह मिलेगा 1.25 लाख रुपये वेतन एवं भत्ता

bharatkhabar