Breaking News यूपी

यूपी के दो और शहरों में लागू होगी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली, जानिए क्या है अपडेट

यूपी के दो और शहरों में लागू होगी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली, जानिए क्या है अपडेट

लखनऊ: कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली काफी प्रभावी साबित होती है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश सरकार दो और शहरों में ऐसी व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के तहत आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ जिले इस रेस में हैं। हालांकि इस विषय में अभी सीएम ने समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां अभी 4 शहरों में यह व्यवस्था लागू है, जिनमें राजधानी लखनऊ, कानपुर, नोएडा और वाराणसी शामिल हैं। दो अन्य शहरों की बात सामने आ रही है, इसके लिए चार प्रमुख शहर रेस में हैं।

शासन प्रशासन की इस व्यवस्था को अगर आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो जहां पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो जाती है, उस क्षेत्र में पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां मिल जाती हैं। कई एक्शन लेने के लिए उन्हें जिला अधिकारी और अन्य लोगों की जरूरत नहीं होती, इसमें पुलिस कमिश्नर की अनुमति ही पर्याप्त होती है।

Related posts

जनता की कोरोना से सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : ललन कुमार

sushil kumar

जौनपुर: इंटर की छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस ने शुरु की जांच

Pradeep sharma

दालों के जमाखोरों पर होगी सीधी कार्रवाई, सुनील भराला ने सीएम योगी को लिखा पत्र

bharatkhabar