Breaking News featured देश

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जवानों को लिखा पत्र, आने वाले दिनों को बताया चुनौतीपूर्ण

WhatsApp Image 2021 01 28 at 5.03.24 PM दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जवानों को लिखा पत्र, आने वाले दिनों को बताया चुनौतीपूर्ण

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया था। जिसके बाद किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस की बैठक में ट्रैक्टर मार्च को लेकर सहमति बन गई थी। जिसके चलते किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस की सुबह रैली शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में ट्रैक्टर मार्च में हिंसा भड़क उठी और प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर भी धावा बोल दिया था। इस हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान सरकारी संपत्ति की भी हानि हुई है। जिसके चलते आज दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि आगे आने वाले कुछ दिन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। इसलिए हमें सचेत रहने की आवश्यकता है।

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने संयम और सूझबूझ का परिचय दिया- कमिश्नर

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही 37 किसान नेताओं पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसी बीच दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के उग्र व हिंसक हो जाने पर भी आपने अत्यंत संयम और सूझबूझ का परिचय दिया है। यद्यपि हमारे पास बल प्रयोग का विकल्प मौजूद था परन्तु हमने सूझबूझ का परिचय दिया। आपके इस आचरण से दिल्ली पुलिस इस चुनौती पूर्ण आंदोलन से निपट पायी। हम सब इस प्रकार की चुनौतियों का सामना करते आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आपकी मेहनत और कार्य कुशलता से ही किसान आंदोलन की चुनौती का हम डट कर मुकाबला कर पाए हैं। किसान आंदोलन में हुई हिंसा में हमारे 394 साथी घायल हुए हैं।

हमें सचेत रहने की आवश्यकता है- पुलिस कमिश्नर

वहीं पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को लिखे पत्र में कहा कि मैं आप को बतलाना चाहता हूं कि आगे आने वाले कुछ दिन हमारे लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। हम सब को अपना धैर्य और अनुशासन बनाए रखना है। मैं आपके संयम और धैर्य के लिए धन्यवाद देता हूं।

Related posts

बुराड़ी कांड में नया खुलासा,’बीड़ी वाले बाबा’ की हो सकती है अहम भूमिका

mohini kushwaha

आप की पूर्वी दिल्‍ली की लोकसभा प्रभारी आतिशी मार्लेना ने बदला अपना नाम

Rani Naqvi

बांग्लादेश के ढाका में आतंकवादी हमला, 24 की मौत

bharatkhabar