featured यूपी

यूपी पुलिस की गिरफ्त में आया तीन हत्‍याओं की धमकी देने वाला बर्खास्‍त सिपाही

यूपी पुलिस की गिरफ्त में आया तीन हत्‍याओं की धमकी देने वाला सिपाही

गोरखपुर: उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने उस बर्खास्‍त सिपाही को गोरखपुर में गिरफ्तार कर लिया है, जिसने लगातार तीन हत्‍याएं करने की धमकी दी थी। यह गिरफ्तारी कैंट पुलिस ने की है और आरोपित सिपाही से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का मास्‍टरस्‍ट्रोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी को दी अहम जिम्‍मेदारी

कैंट थाना पुलिस ने बर्खास्‍त सिपाही दिग्‍विजय राय के खिलाफ मोहद्दीपुर निवासी दुकानदार से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया था। इसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपित सिपाही को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर हत्‍या करने की धमकी देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी ने आरोपित सिपाही दिग्विजय के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

धमकी देने का वीडियो हुआ था वायरल

उत्‍तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्‍त सिपाही दिग्विजय राय कुशीनगर के बसडीला गुनागर गांव निवासी है। बीते शनिवार को फेसबुक पर लाइव होकर उसने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गोरखपुर पुलिस को चैलेंज करते हुए तीन दिन में लगातार तीन लोगों की हत्‍या करने की धमकी दी थी। वीडियो में आरोपित सिपाही ने कहा था कि 14 फरवरी की सुबह 10 बजे के पहले मोहद्दीपुर में एक मर्डर करेगा।

कैंट थाने में दर्ज कराया गया था मुकदमा  

इसके बाद डीआईजी/एसएसपी के आदेशानुसार मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी ने रविवार देर रात कैंट थाने में बर्खास्‍त सिपाही दिग्विजय राय के खिलाफ धमकी देने व आईटी एक्‍ट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद सोमवार सुबह मोहद्दीपुर निवासी रिंकू मिश्राने तहरीर दी। रिंकू ने कैंट थाने में बताया कि रविवार को दिग्विजय उनकी दुकान पर आया और तीन दिन के अंदर 50 हजार रुपए न देने पर हत्‍या करने की धमकी दी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से देर रात आरोपित बर्खास्‍त सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह तीन दिन से शहर के ही एक होटल में रुका हुआ था। वहीं, जब वीडियो वायरल हुआ और पुलिस ने सर्च चालू किया तो मोबाइल बंद कर होटल छोड़कर निकल गया। इस मामले पर कैंट के प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्‍याय ने जानकारी देते हुए बताया, ‘बर्खास्‍त सिपाही ने किसको मारने की धमकी दी थी, क्‍या थी, यह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जाएगा।’

Related posts

संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत माधुरी दीक्षित से मिले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Rani Naqvi

कनाडा के PM परिवार संग घर छोड़कर भागे, प्रधानमंत्री आवास को 20 हजार ट्रक चालकों ने घेरा, जानिए क्या है मामला

Rahul

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री ने देहरादून में ‘वीरभड़ माधो सिंह भण्डारी नाट्य मंचन’ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

mahesh yadav