बिहार

ड्रग्स के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

drugs ड्रग्स के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

मोतिहारी। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा के चनपटिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत चनपटिया बाजार के समीप से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने दो तस्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस को इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 21 लाख रुपये बताई जा रही है।

drugs ड्रग्स के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

एसएसबी 44 वीं बटालियन के समादेष्टा राजेश टिक्कू ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर हेरोइन की आपूर्ति के लिए आने वाले हैं। इसी आधार पर बल के जवानों ने चनपटिया बाजार के निकट एक ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार और अमजद अली के रूप में की गई है।

बरामद हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 21 लाख रुपये है। गिरफ्तार दोनों तस्कर को कागजी खानापूर्ती के बाद एसएसबी ने नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है।कयास लगाए जा रहे हैं कि इन तस्करों के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है।

Related posts

बिहार के मसुदन रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला,सहायक स्टेशन मास्टर व पोर्टर का किया अपहरण

Rani Naqvi

वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 12 लोगों की मौत

Rahul

Youtubeऔर Instagram पर छाई भाई-बहन की जोड़ी, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान

Rahul