featured राज्य

हरदोई के बिलग्राम में दो मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए 14 नमाजियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 25 फरार

हरदोई हरदोई के बिलग्राम में दो मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए 14 नमाजियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 25 फरार

हरदोई। हरदोई के बिलग्राम में दो मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए 14 नमाजियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि 25 भाग निकलने में सफल रहे।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

वहीं कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाक डाउन है और ऐसे में मंदिर मस्जिदों में भी पूजा आदि बंद कर दिया गया है परंतु कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला बिलग्राम में हुआ। यहां पर दो मस्जिदों में भारी संख्या में नमाजियों के द्वारा नमाज़ पढ़े जाने की सूचना प्रशासन को मिली। 

https://www.bharatkhabar.com/allahabad-high-courts-big-decision-courts-will-remain-closed-till-next-order/

बता दें कि सूचना पर पुलिस ने दोनों मस्जिदों में तलाशी अभियान चलाया इस दौरान एक मस्जिद से 11 नमाजी जबकि दूसरी मस्जिद से 3 नमाजी गिरफ्तार किए गए।दूसरी मस्जिद से बाकी 25 लोग भाग निकले। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि सभी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी में आया सैलाब, 8 की मौत, 25 से ज्यादा लापता,मातम में बदला उत्सव

Rahul

बांग्लादेश पर 38 रनों की बढ़त, भारत ने बनाये 188 रन

Trinath Mishra

सराहनीय: बिन भाई की बहनों के बीच पहुंची खाकी, बंधवाई राखी

Shailendra Singh