September 10, 2024 6:11 am
featured देश पंजाब राज्य

पुलिस और सेहत विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,पंजाब में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेप किया बरामद

पुलिस और  सेहत विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,पंजाब में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेप किया बरामद

नई दिल्ली: सेहत विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक लाख सात हजार नशीली गोलियां और इंजेक्शन बरामद किया है। यह अब तक पकड़ी गई नशे की दवाओं की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है।

04 69 पुलिस और सेहत विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,पंजाब में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेप किया बरामद

पुलिस ने होलसेल दवाओं के विक्रेता यूनिक फार्मा के मालिक पुनीत कपाही को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा 1500 इंजेक्शन, 29 हजार कैप्सूल और 109 बिना लेबल के सीरप बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने कसा शिकंजा

कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रवीण कुमार सिन्हा, डीसीपी कानून व्यवस्था राजिंदर सिंह और डीसीपी क्राइम गुरमीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसीपी सर्बजीत सिंह और सेहत विभाग की ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया को सूचना मिली थी कि शहर में होलसेल दवा कारोबारी यूनीक फार्मा पर नशे की दवाइयां बेची जा रही हैं।

जिसके बाद एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस की तरफ से एसीपी सर्बजीत सिंह ने लीड किया। इस टीम में एसीपी दलबीर सिंह बुट्टर और थाना 3 के प्रभारी कुंवर विजय पाल, थाना बावा खेल शामिल कर फगवाड़ा गेट के निकट यूनिक फार्मा पर छापेमारी की और वहां से पुनीत कपाही से पूछताछ की।

पुलिस के सामने पुनीत कपाही ने खुलासा किया कि उसका एक गोदाम मोनिका टावर में है। विभाग की टीम ने मोनिका टावर में भी सर्च की और वहां से प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है।

कमिश्नर सिन्हा ने कहा कि पुलिस और सेहत विभाग की टीम ने पिछले तीन दिन में संयुक्त आपरेशन चलाकर तरुण कालिया, नवरत्न कालिया को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद होलसेल कारोबार करने वाले न्यायाधिकारी के पिता प्रेम नाथ को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इसके बाद सिन्हा ने यह भी कहा कि कपाही पर पहले भी तीन केस दर्ज हो चुके हैं और वह जेल से निकलने के बाद दोबारा नशे की दवा के कारोबार में लिप्त हो जाता है। इससे पहले उस पर लोहियां थाने में तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।

Related posts

पीएम मोदी करेंगे सरदारधाम भवन का उद्घाटन

Kalpana Chauhan

दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस की बैठक, सोनिया ने कहा दिल्ली दंगे प्री-प्लान्ड, इस्तीफा दें अमित शाह

Rani Naqvi

बीजेपी ने रामनाथ गोविंद के परिवार के इस सदस्य को टिकट देने से किया इंकार

Rani Naqvi