Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

नगरपालिका चुनावों को लेकर पुलिस सतर्क, डीएसपी के नेतृत्व में किया फ्लेग मार्च

d0e623c2 12e6 4c58 919d 4e0faff5743b नगरपालिका चुनावों को लेकर पुलिस सतर्क, डीएसपी के नेतृत्व में किया फ्लेग मार्च

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

बहरोड़। जिले 11 दिसंबर को होने वाले नगरपालिका चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। गुरूवार को डीएसपी महावीर सिंह शेखावत और थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में कोबरा और पुलिस टीम ने कस्बे में सभी मुख्य मार्गो और बाजार में गस्त लगाकार आमजन को आस्वस्त किया कि निर्भय होकर मतदान करें। पुलिस ने गस्त लगाकर अशांति फैलाने वालों को भी संदेश दिया कि अशांन्ति फैलाई तो बकसे नहीं जायेंगे। इससे पूर्व डीएसपी व थाना अधिकारी ने थाना परीसर में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर की बैठक की।

बता दें कि गुरूवार को डीएसपी महावीर सिंह शेखावत और थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में कोबरा और पुलिस टीम ने कस्बे में सभी मुख्य मार्गो और बाजार में गस्त लगाकार आमजन को आस्वस्त किया कि निर्भय होकर मतदान करें। पुलिस अधिकारियों ने सभी पोलिंग बूथों का भी बारीकी से निरक्षण किया और सस्पैक्टिड लोगों को चिन्हित किया है। थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि नगरपालिका के चुनावों को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं। एसपी, एएसपी और सीओ लगातार हमारे साथ चर्चा कर रहे हैं कि चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई सस्पेक्ट गतिविधि नहीं होने पाए। हमने सभी बूथों की बारीकी से जांच की है। कुछ बूथ संवेदनशील हैं और कुछ बूथ अतिसंवेदनशील हैं। जिनको लेकर आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। हम चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाएंगे।

Related posts

अमित शाह को राष्ट्रवाद पर व्याख्यान करने का कोई अधिकार नहीं: कांग्रेस

rituraj

16 दिसंबर 2021 का राशिफल: आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Rahul

कमलेश तिवारी मर्डर कांड: तीन दिन में ताबड़तोड़ छोपमारी, दर्जनों हिरासत में, ये मिले सबूत

Trinath Mishra