featured देश

NEET परीक्षा से पहले छात्राओं के अंडरवियर उतरवाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

dailynews 1658159300 NEET परीक्षा से पहले छात्राओं के अंडरवियर उतरवाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

NEET Exam 2022: नीट यूजी 2022 के दौरान केरल में छात्राओं को अपने इनरवियर को उतारने के लिए मजबूर करने पर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपी महिलाएं गिरफ्तार कर ली गईं हैं।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Panchang: 20 जुलाई 2022 का पंचांग, जानें आज की तिथि और राहुकाल

17 जुलाई को नीट परीक्षा में चेकिंग दौरान उतरवाए थे इनरवियर
स्नातक स्तरीय मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार, 17 जुलाई को आयोजित नीट यूजी के दौरान के केरल के एक परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों छात्राओं के ब्रा और इनरवियर आदि जबरन उतरवाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने एक 17 वर्षीय लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था, जिसने आरोप लगाया था कि नीट परीक्षा में शामिल होने से पहले कर्मियों ने ब्रा के हुक के कारण मेटल डिटेक्टर की बीप बजने पर आपत्ति जताते हुए उसे उतारने के लिए मजूबर किया था।

NEET

पूछताछ के बाद पांचों महिलाओं को किया गिरफ्तार: केरल पुलिस
केरल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही टीम द्वारा पूछताछ के बाद पांचों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनमें से तीन महिलाएं एनटीए द्वारा किराए पर ली गई एक एजेंसी के लिए काम करती थीं, दो कोल्लम के अयूर में निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती थीं, जहां यह घटना हुई थी।

NEET Exam 2022 may be held twice a year | NEET Exam 2022: साल में 2 बार हो  सकता है नीट का एग्जाम | Patrika News

पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक दबाव) और 509 (महिला के शील का अपमान करने का इरादा) को जोड़ा गया है।

neet 2017 kerala girl aspirants allegedly forced to remove their  undergarments - NEET 2017 : कहीं छात्राओं के अंडरगारमेंट उतरवाए तो कहीं  शर्ट की बाजू काटे

प्रदर्शन हुए हिंसक
गिरफ्तारी 18 जुलाई को शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद हुई। केरल के दक्षिणी क्षेत्र कोल्लम में मंगलवार को इस तरह के विरोध प्रदर्शन और हिंसक हो गए। प्रदर्शनकारियों ने जांच करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिक्षा संस्थान में तोड़फोड़ भी की है। पुलिस कार्रवाई में कुछ छात्र कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।

Related posts

भाजपा युवा मोर्चा अवध की क्षेत्रीय कार्यकारिणी घोषित

Shailendra Singh

आखिर बिप्लब देब अपने बयानों से क्या साबित करना ताहते हैं?

Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राज्यमंत्री सुनील भराला ने की मुलाकात, तस्वीरें की शेयर

Rahul