Breaking News देश पंजाब

अफ्रीकन युवती का आरोप पुलिस ने हेरोइन तस्करी का झूठा केस बनाया, बरी

arrested अफ्रीकन युवती का आरोप पुलिस ने हेरोइन तस्करी का झूठा केस बनाया, बरी

पटियाला। हेरोइन तस्करी के केस में बंद अफ्रीकन युवती टीना का आरोप है कि पुलिस ने झूठा केस बनाया है और उसे जबरन गिरफ्तार किया है। युवती को अतिरिक्त सेशन जज केवल कृष्ण की अदालत ने बरी कर दिया। युवती के केस की पैरवी मनदीप वर्मा ने की थी।
पुलिस ने रोडवेज बस रोककर चेकिंग के दौरान अफ्रीकन युवती टीना को 250 ग्राम हेरोइन के साथ अरेस्ट किया था। पैरवी के दाैरान वकील मनदीप वर्मा ने जज काे बताया कि पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया है। पुलिस ने थाना सिटी राजपुरा में मुकदमा दर्ज किया। पूरी कहानी प्लांड है। पुलिस ने जिस महिला के पर्स से हेरोइन मिली थी, वह किसी और का निकला। वकील ने अदालत को बताया कि टीना इंडिया पढ़ने अाई थी।

Related posts

महागठबंधन में मची रार पर भाजपा का तड़का

piyush shukla

बाहुबली नेता अतीक अहमद का ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

kumari ashu

घाटी में पिछले साल के मुकाबले कम हुई पत्थरबाजी- सीआरपीएफ डीजी

Pradeep sharma