featured Breaking News देश

आज पीओके आंखों में कांटे की तरह चुभता है: वायु सेना प्रमुख

Arup Raha आज पीओके आंखों में कांटे की तरह चुभता है: वायु सेना प्रमुख

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने पीओके को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारे शरीर में शरीर में आज भी एक कांटे की तरह है। राहा ने आगे कहा कि पिछली कुछ लड़ाइयों में वायुसेना की शक्तियों का इस्तेमाल ठीक ढंग से नहीं किया गया, लेकिन अगर पहले की लड़ाइयों में वायुसेना का सही इस्तेमाल होता तो हालात कुछ और होते।

Arup Raha

राहा ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में सेना मजबूत स्थिति में नहीं थी उस दौरान वायुसेना ने विशेष रूप से परिवहन शाखा के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने भारतीय वायुसेना को भी दोनो अन्य सेनाओं की तरह मजबूत बताया और कहा कि वायुसेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिये हर दम तैयार है।

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान के साथ अब तक हुई लड़ाइयों और झड़पों में वायुसेना का इस्तेमाल कम हुआ है। सिर्फ 1971 में वायुसेना पूरी ताकत से जंग में उतरी और तस्वीर बदल गई। 1965 की जंग में वायुसेना का इस्तेमाल हुआ ही नहीं, जबकि 1947 और 1999 के करगिल में वायुसेना की भूमिका सीमित रही।

Related posts

Philosophy डिग्री धारक इस क्षेत्र में बनाएं करियर, ऐसे मिलेगी तरक्की

Saurabh

30 साल पहले आज ही के दिन ‘शो मेन’ राज कूपर ने कहा था दुनिया को अलविदा, पिता को याद करके ऋषि कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया इमोश्नल मैसेज

mahesh yadav

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी के साथ कांस्टेबल को हथापाई करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

rituraj