featured यूपी

हमीरपुर: घातक रसायनिक पदार्थों को मिलाकर बनाई जाती थी नकली शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमीरपुर: घातक रसायनिक पदार्थों को मिलाकर बनाई जाती थी नकली शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमीरपुर: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद प्रदेश में आबकारी विभाग और पुलिश प्रशासन अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर नकली शराब की छापेमारी कर नष्ट कर रही है। ताजा मामला हमीरपुर जिले यमुना नदी किनारे का है। जहां पुलिस ने नकली शराब बनाते हुए युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने युवक के कब्जे से सिरिंज, नौसादर और फिटकरी जैसी घातक सामग्री बरामद की है। मौके से पुलिस ने 75 क्वार्टर देसी शराब भी बरामद करके सील कर दिया है।

दरअसल, कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में यमुना नदी के किनारे जहरीली नकली शराब बनाए जाने की शिकायत मिलीं। इंस्पेक्टर बांके बिहारी सिंह के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज भरत यादव ने टीम बनाकर गांव के बाद यमुना नदी के किनारे छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नकली शराब बनाते हुए हरी बाबू को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इस दौरान सिरिंज, नौसादर, फिटकरी और 75 क्वार्टर देसी शराब भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बरामद घातक रसायनिक पदार्थों को सिरिंज के जरिए शराब में मिलाकर बेचा जाता था। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया है।

Related posts

GST कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे नीतीश कुमार, कांग्रेस ने भी किया बॉयकाट

Pradeep sharma

शार्ट नोटिस पर वायुसेना रहे तैयार, वायुसेना प्रमुख ने लिखी अफसरों को चिठ्ठी

piyush shukla

सीएम त्रिवेंद्र ने किया मेधावी छात्रा सुश्री संपदा सिन्हा को सम्मानित

Samar Khan