Breaking News featured देश

PNB घोटाला: बैंक एकाउंट पर बैठी थी जांच, परिजनों ने निकाल लिये करोड़ों

pnb ghotala scam mehul chokasi neerav copy PNB घोटाला: बैंक एकाउंट पर बैठी थी जांच, परिजनों ने निकाल लिये करोड़ों

एजेंसी, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर भागे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बारे में बड़ी बात सामने आई है। देश छोड़कर भागने और खाता फ्रिज होने के बाद भी नीरव और उसके परिवार वालों ने करोड़ो रुपए खर्च कर दिए हैं। जनवरी 2018 में आए 13,600 करोड़ के घोटाले के बाद से नीरव मोदी भारत छोड़कर ब्रिटेन में रह रहा है।

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि Saumil Diam LLC नामक एक कंपनी का नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी (फ्रॉड का आरोपी) दोनों से संबंध है। इस कंपनी ने कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के जरिए इन दोनों की पैसे निकालने में मदद की ।सूत्रों की मानें तो नीरव और उसके परिवार ने मार्च 2018 से लेकर अक्टूबर 2018 इस कार्ड से करीब 50 करोड़ खर्च किए गए।

गौरतलब है कि घोटाला सामने आने से पहले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने जनवरी 2018 में देश छोड़ दिया था। नीरव मोदी मौजूदा समय में ब्रिटेन में है और कहा जा रहा है कि वह नया हीरे का बिजनेस शुरु करने वाला है।जबकि मेहुल चौकसी एंटीगुआ और बारबुडा का नागरिक बन गया है। यूएस द्वारा नियुक्त किए गए एक निरीक्षक की एक रिपोर्ट के मुताबिक Saumil Diam नामक कंपनी ने ही 1,257 करोड़ से अधिक का फंड मुहैया कराया था। यह फंड फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग(LoUs)के नाम निकाला गया था।

2016 से 2017 के दौरान गीतांजलि जेम्स लिमिटेड को लेटर ऑफ अंडरटेकिंग फंड के नाम पर 800 करोड़ भी Saumil Diam LLC ने ही दिलाया था। इसके बाद इस कंपनी को नीरव मोदी की कंपनी सीनो ट्रेडर्स से 50 करोड़ रुपए मिले थे।और इसी दौरान मोदी की कंपनी फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड को 64 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया गया था। इतना ही नहीं Saumil Diam LLC के जरिए ही 2016 में मोदी और चौकसी के फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट के लिए भी रिपेयमेंट की रकम मुहैया कराई थी।

Related posts

आज्ञात अपराधियों ने मारी आरटीआई कार्यकर्ता को गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ankit Tripathi

जातिगत कार्ड खेलने में जुटी वसंधुरा सरकार! जातिगत आधार पर बनवाएंगी सरकारी भवन

Ankit Tripathi

वैशाली यादव, जो यूक्रेन से चला रही थी प्रधानी, अब होगा एक्शन, जाने क्या है पूरा मामला

Neetu Rajbhar