राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में बोले पीएम मोदी- स्वामी विवेकानंद की जयंती हम सभी को देती है नई प्रेरणा

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं आज युवाओं के प्रेरणादायक स्वामी विवेकानंद की जयंती को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इसके साथ ही इस दिन देश के सभी काॅलेजो, विश्वविद्यालयों और सभी जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में स्वामी विवेकानंद जी ने के विचारों और उनके बारे में बताया जाता है। स्वामी विवेकानंद सच में ही युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। इसी मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार देश को प्रेरणा देते हैं। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) का उद्देश्य 18 से 25 साल के बीच के युवाओं के विचारों को सुनना है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
2019 में पहला एनवाईपीएफ आयोजित किया गया था-
बता दें पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती का ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है। आज का ये दिन विशेष इसलिए भी हो गया है कि इस बार युवा संसद देश की संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है। ये सेंट्रल हॉल हमारे संविधान के निर्माण का गवाह है। पहला एनवाईपीएफ “भारत की नई आवाज बनें और नीति के लिए समाधान और योगदान खोजें” विषय के साथ 12 जनवरी से 27 फरवरी 2019 तक आयोजित किया गया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि समय गुजरता गया, देश आजाद हो गया, लेकिन हम आज भी देखते हैं, स्वामी जी का प्रभाव अब भी उतना ही है। उन्होंने कहा कि जनसेवा-जगसेवा को लेकर उनके विचार आज हमारे मन-मंदिर में उतनी ही तीव्रता से प्रवाहित होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का उपहार दिया है।
अब की राजनीति में हुआ बदलाव- पीएम
वहीं इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राजनीति को लेकर भी एक बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा कि पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है, क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार। लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती। लेकिन आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है।