featured देश भारत खबर विशेष

PM ने 51वीं बार देशवासियों से की मन बात, सरकार की योजनाओं का किया जिक्र

man ki bat PM ने 51वीं बार देशवासियों से की मन बात, सरकार की योजनाओं का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 51वीं बार देशवासियों से ‘मन की बात‘ की है। मोदी ने नए वर्ष का जिक्र किया और कहा कि अब प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़कर देखने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें देश और समाज में बदलाव के लिए काम करना है। सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस वर्ष ‘आयुष्मान भारत योजना’ शुरू हुई है। देश को एकता के प्रेणा स्रोत सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मिली है।

 

man ki bat PM ने 51वीं बार देशवासियों से की मन बात, सरकार की योजनाओं का किया जिक्र
PM ने 51वीं बार देशवासियों से की मन बात, सरकार की योजनाओं का किया जिक्र

इसे भी पढ़ेंःपीएम नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे रायबरेली का दौरा

पीएम ने कहा कि देश को पर्यावरण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि देश को सेल्फ डिफेंस में ताकत मिली। देश की बेटियों ने नाव से दुनिया की परिक्रमा की। देश के सबसे लंबे रेल रोड ब्रिज (बोगीबील ब्रज) की असम में शुरुआत की गई है। पीएम ने कहा कि भारत ने एशियन गेम्स समेत कई खेलों में मेडल जीते। यह सब 130 करोड़ देशवासियों के बूते पूरा हो सका है। नए साल में देश नई ऊंचाइयों को छुएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस वर्ष हमने चेन्नई के डॉक्टर जयाचंद्रन को खोया है। वे गरीबों को मुफ्त इलाज प्रदान करते थे। दिसंबर में सुलागिट्टी नरसम्मा का निधन हुआ था। उन्होंने कर्नाटक में प्रसव के लिए महिलाओं के बीच काम किया। हमारे समाज में, हमारे आस-पास बहुत कुछ अच्छे काम हो रहे हैं और ये सब 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से हो रहा है। आजकल कई वेबसाइट समाज में बदलाव लाने वाले नायकों की कहानियों को फैलाने का काम कर रही हैं। क्या हम एक काम कर सकते हैं? – ऐसी वेबसाइट के बारे में आपस में जानकारी साझा करें। सकारात्मकता को मिलकर वायरल करें।”

इसे भी पढ़ेंःपीएम नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे रायबरेली का दौरा

प्रधानमंत्री ने कहा कि “हर समाज में खिलाड़ियों का महत्व होता है। कश्मीर की बेटी अनाया (12 वर्ष) ने कोरिया में कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। वैसे ही 16 साल की रजनी ने विश्व जूनियर मुक्केबाजी में मेडल जीता। उसने मेडल जीतकर एक गिलास दूध पीया। ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पिता एक स्टॉल पर दूध बेचते थे। रजनी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पिता जसमेर सिंह ने पूरा सपोर्ट दिया तो उसने देश का नाम रोशन किया। इसी महीने वेदांगी कुलकर्णी ने साइकिल से दुनिया का चक्कर लगाया है। वह रोजाना 300 किलोमीटर साइकिल चलाती थीं। हमें इन घटनाओं से प्रेरणा मिलती है।”

मकर संक्रांति पर रंग-बिरंगी पतंगे दिखेंगी। यह पर्व कई रूप में मनाया जाता है। संक्रांति पर्व खेती-बाड़ी और प्रकृति से जुड़ा है। भारतीय त्योहार प्रकृति और खगोलीय घटनाओं के साथ जुड़े हैं। चंद्रमा और सूर्य की स्थिति के अनुसार त्योहार मनाए जाते हैं। हमारे कई त्योहारों में नदियों और तालाबों को बचाने का भाव है। छठ और संक्रांति पर्व पर लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं। विविधता में एकता’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना की महक हमारे त्योहार अपने में समेटे हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि  हमारी संस्कृति में ऐसी चीज़ों की भरमार है, जिनपर हम गर्व कर सकते हैं और पूरी दुनिया को अभिमान के साथ दिखा सकते हैं, और उनमें एक है कुंभ मेला। कुंभ की दिव्यता से भारत की भव्यता पूरी दुनिया में अपना रंग बिखेरेगी। प्रधानमंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि मेरा आप सब से आग्रह है कि जब आप कुंभ जाएं तो इसके अलग-अलग पहलू और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को कुंभ में जाने की प्रेरणा मिले।

Related posts

अब नहीं बांटे जाएंगे स्मार्टफोन, अखिलेश की स्कीम को योगी ने किया रद्द

shipra saxena

मुख्यमंत्री ने किया कृषि मेले का उद्घाटन, 2022 तक होगी किसानों की आय दोगुना

Rani Naqvi

भाजपा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वालों का निंदा करती है: राजनाथ

Trinath Mishra