featured देश

हिंसा और अत्याचार का हमारे देश में कोई स्थान नहीं: पीएम मोदी

Modi 1504 हिंसा और अत्याचार का हमारे देश में कोई स्थान नहीं: पीएम मोदी

नई दिल्ली। देश आजादी के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्रचीर पर झंडा फहराया। इस बार पीएम मोदी का संबोधन खास है क्योंकि उन्होंने लोगों से मोबाइल एप के जरिए सुझाव मांगे थे।

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन:-

  • एक समाज, एक सपना, एक संकल्प, एक मंजिल, इस दिशा में हम आगे बढ़ें
  • गरीबों के इलाज का 1 लाख का खर्च सरकार उठाएगी
  • सरकार स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के योगदान को बताने के लिए देश भर में म्यूजियम बनाएगी
  • स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में 20 फीसदी का इजाफा
  • दूसरी ओर आतंकवाद को ग्लोरीफाई करने का काम होता है
  • बलूचिस्तान, गिलगिट और पीओके लोगों का आभार व्यक्त करता हूं
  • पेशावर हमले के वक्त भारत की संसद, लोगों की आंखों में आंसू थे
  • आतंकवाद को पुरस्कार देना गलत है
  • भारत का हर बच्चा पेशावर की घटना पर दुखी था
  • गरीबी से आजादी सबसे बड़ी आजादी है
  • हिंसा और अत्याचार का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है
  • भटके नौजवान हिंसा छोड़ें, हिंसा से किसी का भला नहीं हुआ
  • वन नेशन-वन ग्रिड-वन प्राइस को संभव किया
  • काम का दायरा जितना बढ़ेगा, रोजगार की संभावना उतनी बढ़ेंगी। हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं
  • युवाओं को अवसर मिले, युवाओं को रोजगार मिले, ये हमारे लिए समय की मांग है
  • सशक्त हिंदुस्तान, सशक्त समाज के बिना नहीं बन सकता और सशक्त समाज का निर्माण होता है, सामाजिक न्याय के आधार पर
  • हमारे सभी महापुरुषों से सामाजिक एकता की बात की
  • आज जो सामाजिक तनाव देखते हैं, उसमें रामानुजाचार्य का संदेश महत्वपूर्ण है
  • सरकार और समाज को एक साथ आना होगा
  • सामाजिक बुराईयों के खिलाफ हमें लड़ना होगा
  • जाति पर भेदभाव न हो, समाज अगर बंटा तो भला नहीं होगा
  • मैटरनिटी लीव बढ़ाकर 26 हफ्ते किया
  • मुद्रा योजना का लाभ लेने वालों में महिलाएं ज्यादा
  • सुकन्या योजना से करोड़ों परिवारों को जोड़ा
  • ऑनलाइन व्यवस्था से नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी बनी।
  • हम अपने देश में कितनी ही प्रगति करें, लेकिन हमें इसके साथ-साथ हमें अपने देश को वैश्विक मानकों पर खरा उतारना पड़ेगा
  • आधार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा, बिचौलियों को बाहर किया और बचे हुए पैसे जरूरतमंद के खातों तक पहुंचाने का काम किया
  • बदनाम एयर इंडिया को मुनाफे में लाने का काम किया
  • बीएसएनएल गड्ढे में जा रहा था मुनाफे में लेकर आए
  • पोस्ट ऑफिस को ताकतवर बनाने के लिए काम किया
  • हमारी सरकार लास्टमैन डिलीवरी पर बल दे रही है
  • जब नीति साफ हो, नीयत स्पष्ट हो, तब निर्णय करने का जज्बा भी कुछ और होता है
  • साढ़े सात लाख करोड़ रुपये के पिछली सरकारों के प्रोजेक्ट जो रुके हुए थे, मैंने कहा कि इनको पूरा करो
  • 20-25 साल पहले के काम अटके पड़े थे
  • हमने सरकार की पहचान से ज्यादा हिंदुस्तान की पहचान पर बल दिया
  • मैंने लोकलुभावन फैसलों से दूर रहने का प्रयास किया है।
  • वादों के मोह से खुद को दूर रखा
  • दल नहीं देश की पहचान बननी चाहिए
  • हमने जमीन की सेहत पर ध्यान दिया। हमने स्वाइल हेल्थ कार्ड और जल प्रबंधन पर बल दिया है
  • दाल की बुआई डेढ़ गुना ज्यादा हुई है
  • किसान ने अकाल के बाद भी अनाज का भंडार बढ़ा
  • किसान से बढ़कर किसी का हाथ और ह्रदय पवित्र नहीं हैं
  • 4 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए
  • 60 साल के 14 करोड़ कूकिंग गैस कनेक्शन की तुलना में इस सरकार ने 60 हफ्तों में 4 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे
  • आरबीआई से समझौता किया महंगाई दर 4 फीसदी रहे
  • पहले की सरकार में मुद्रास्फीति 10% को पार कर जाती थी, लेकिन हमने मुद्रास्फीति को 6% से आगे नहीं बढ़ने दिया
  • गरीब की थाली को महंगा नहीं होने दूंगा
  • साढ़े तीन सौ रुपये में बिकने वाले एलईडी बल्व, सरकार के हस्तक्षेप से आज 50 रुपये में बांटे जा रहे हैं
  • 13 करोड़ एलईडी बल्ब हमनें बांटे
  • एलईडी बल्ब से सामान्य लोगों की जिंदगी बदली
  • पहली बार कई गांव टीवी पर भाषण देख रहे हैं
  • हमने 21 करोड़ लोगों को जनधन से जोड़कर असंभव को संभव किया
  • सामान्य व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा का हिस्सा नहीं था
  • आज इस काम को हमने करीब 50 हजार किलोमीटर तक पहुंचाया है
  • पहले 30-35 हजार किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन डाली जाती थी
  • हमें अपने काम की रफ्तार को तेज करना होगा। गति को और आगे बढ़ाना होगा
  • अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के 9000 पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं होगी। सिफारिश की जरूरत नहीं होगी
  • सुराज्य के लिए सुशासन भी जरूरी है
  • आज हफ्ते-दो हफ्ते में पासपोर्ट पहुंचा दिया जाता है
  • पहले पासपोर्ट पाने के लिए अगर सिफारिश नहीं है तो चार-छह महीने यूं ही चले जाते थे
  • आज सरकार के सभी बड़े अस्पतालों में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होते हैं और पूरा मेडिकल रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध होता है
  • शासन को संवेदनशील और जवाबदेही होना चाहिए
  • पहले 2-3 दिन में मिलता था
  • एमेस में अब ऑनलाइल समय मिलता है
  • दो साल में हमने अनगिनत पहलें की
  • गति भी है प्रगति का एहसास भी
  • काम के लिए नीति औऱ निर्णय की जरूरत
  • अब सरकार आक्षेपों से घिर हुई नहीं है, अपेक्षाओं से घिरी हुई है
  • भारत के पास लाखों समस्याएं हैं, तो सवा सौ करोड़ मस्तिष्क भी हैं, जो उनका समाधान करने की क्षमता रखती हैं
  • वेद से विवेकानंद तक,सुदर्शनधारी मोहन सेलेकर चरखाधारी मोहन तक,महाभारत के भीम सेलेकर भीमराव तक हमारी एकलंबी विरासतहै
  • सवा सौ करोड़ देशवासियों को सुराज्य के संकल्प को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना होगा
  • क्रांतिकारियों के बलिदान से स्वराज की प्रेरणा मिली
  • समस्याओं के साथ देश के पास सामर्थ्य है
  • देश के सामने समस्याएं अनेक हैं
  • सुराज का सपना पूरा करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा
  • हर किसी को जेल जाने, बलिदान देने का सौभाग्य नहीं मिला
  • हर किसी का जज्बा था कि देश आजाद हो
  • स्वराज को सुराज में बदलने का संकल्प लें
  • एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करें
  • उपनिषद से उप्रगह तक विविधताओं से भरा है भारत
  • भारत एक पुरातन राष्ट्र है
  • भीम से भामराव तक इतिहास है
  • नेहरू, गांधी, पटेल ने आजादी के लिए संघर्ष किया
  • त्याग और तपस्या की गाथा है आजादी की लड़ाई
  • राष्ट्र को नई ऊंचाई पर लेने का संकल्प लें
  • पीएम ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं
  • पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

Related posts

कल्याण सिंह के जीवन से प्रेरणा लें भाजपा कार्यकर्ता : अमित शाह

Shailendra Singh

राहत:प्रदेश को मिली रेमेडेसीवीर के 18 हज़ार वॉयल, मिलेगा कोरोना संक्रमित को इलाज

sushil kumar

तेजस्वी का सीएम पर वार, ‘नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश कुमार’

Pradeep sharma