featured यूपी

दिल्ली में भाजपा बैठक का आज दूसरा दिन, पीएम के साथ सीएम योगी करेंगे बैठक

दिल्ली में भाजपा बैठक का आज दूसरा दिन, पीएम के साथ सीएम योगी करेंगे बैठक

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा मुख्यालय में मंथन जारी है। आज यूपी के सभी सांसदों की बैठक का दूसरा और अंतिम दिन है। आज इस बैठक में अवध, काशी और गोरखपुर से सांसद शामिल होंगे। आज कुल 44 सांसदों के साथ बैठक की जायेगी।

भाजपा सांसदों के साथ इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीएम योगी के सात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।

बता दें कि बीते बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के सांसदों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर मंथन किया। इस बैठ में सेम योगी भी शामिल हुए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने विधानसभा चुनावों की अहमियत पर विस्तार से अपनी बात रखी और पीएम मोदी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के चुनावों के मद्देनजर राज्य में होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की।

Related posts

हल्द्वानी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 पिस्टल और तमंचे के साथ दो लोग गिरफ्तार

pratiyush chaubey

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी और सीएम ममता को तोहफे में भेजे आम

Saurabh

भारत में अब तक कोरोना के मरीजों को आकंड़ा हुआ 85,940, 2752 लोगों की मौत

Shubham Gupta