featured उत्तराखंड

3 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी करेंगे पहली पूजा

kedarnatha modi 3 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी करेंगे पहली पूजा

देहरादून। शुक्रवार(28-04-17) से विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। चार धाम की यात्रा के पहले दो चरण में श्रद्धालु यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद 3 मई को श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। केदरानाथ धाम के कपाट खुलते ही इसमें पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।

kedarnatha modi 3 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी करेंगे पहली पूजा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मोदी के केदारनाथ धाम में पूजा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो इसके लिए रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स को मोदी की सुरक्षा में तैनात किया जा सकता है।

सीएम ने दिया था न्योता

प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का दौरा करने का निमंत्रण दिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि जब मोदी केदारनाथ धाम की पूजा के लिए उत्तराखण्ड आएंगे, तब वो सीएम से भी मुलाकात कर सकते हैं।

ये है मोदी का शेड्यूल

अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 3 मई को सुबह 7.25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-8.50 बजे वह केदार धाम में दर्शन व पूजा करेंगे।

-11.30 पर मोदी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाएंगे।

– पतंजलि योगपीठ में एक शोध संस्थान का उद्घाटन कर दोपहर 12.50 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

बाबा के दर्शन करने वाले तीसरे पीएम 

गौरतलब है कि केदारनाथ दर्शनों के लिए आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले साल 1980 में इंदिरा गांधी और साल 1989 में वीपी सिंह केदारधाम पूजा करने के लिए आए थे।

Related posts

बिहारः बिहार की सियासी तपन में तेजस्वी ने की राहुल से मुलाकात

mahesh yadav

पंजाब में राहुल का बड़ा मेगा शो, उम्मीदवारों के संग स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे मत्था, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

Neetu Rajbhar

भारत और चीन के बीच छठी रणनीतिक आर्थिक वार्ता संपन्न, व्यापार-निवेश होगा आसान

Trinath Mishra