featured देश

PM Modi Visit Himachal: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एम्स का उद्घाटन, 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बन कर हुआ तैयार

8ce24b55abb12599c70d85bfb5af53c31664951496903369 original PM Modi Visit Himachal: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एम्स का उद्घाटन, 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बन कर हुआ तैयार

PM Modi Visit Himachal: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें :-

ट्रांसपेरेंट कांच को पकड़कर उर्फी जावेद ने बिना कपड़ों के करवाया नया फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल

AIIMS को 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी एम्स की अधारशिला

आपको बता दें कि इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी। बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग होंगे, 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर होंगे। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबिसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।

हिमाचल में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्टूबर तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा। कुल्लू दशहरा महोत्सव में पीएम मोदी भाग लेंगे। यह पहली बार होगा जब देश के प्रधान मंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भाग ले रहे हैं। दशहरा का यह कार्यक्रम बुधवार दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा।

इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  • 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • पिंजोर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाया जाना भी शामिल है।
  • प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे, इसका निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

Related posts

सपा पर बीजेपी प्रत्याशी बघेल का तंज, कहा- बीजेपी आएगी, गुंडों पर फिर बुल्डोजर चलाएगी

Saurabh

DGP मुकुल गोयल पहुंचे मेरठ, अधिकारियों से बैठक कर, दोपहर बाद मीडिया से होंगे रूबरू

Rahul

राजस्थान सिसायी बवाल: अब राज्यपाल ने लौटाई गहलोत की सत्र बुलाने की प्रस्ताव फाईल 

Rani Naqvi