featured देश

वैक्सीनेशन पर पीएम ने की समीक्षा बैठक, कहा-वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए

आज पीएम मोदी धान की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कर सकते हैं ?

देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद सरकारें सतर्क हो गई हैं। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए। याद हो कि पीएम मोदी ने योग दिवस के दिन से सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद से वैक्सीन अभियान में तेजी आई है।

दिसंबर तक पूरे देश को टीकाकरण का लक्ष्य

इन सबके बीच वैक्सीन कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कोरोना टास्क फोर्स और पीएम कार्यालय के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीएम ने दिसंबर तक पूरे देश का टीकाकरण करने का भी लक्ष्य दिया।

टीकाकरण की स्थिति

देश में कोविड टीकाकरण 31 करोड़ के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था। और शुक्रवार को 60 लाख से अधिक खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 के 35.9 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक और 77,664 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

अबतक 31.17 करोड़ से खुराक दी

बता दें केंद्र सरकार के नि:शुल्क और सीधी खरीद के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक 31.17 करोड़ से अधिक खुराक मिली है। इनमें से बर्बाद हुए खुराक समेत कुल 29,71,80,733 खुराकों की खपत हुई।

Related posts

G-7 देशों के बीच ऐतिहासिक करार, गूलल, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों पर 15 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला

Saurabh

आखिर क्यों नई माताओं को स्तनपान कराने में आ रही हैं समस्याएं? जानें कैसे बचें इन समस्याओं से

Neetu Rajbhar

अखिलेश से बसपा की ‘माया’ हो रही कम, उप-चुनाव में समाजवादी के बगैर ही जुड़ेगा चुनावी अखाड़ा

bharatkhabar