Breaking News featured देश

पीएम नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर पहुंचे कच्छ, आज करेंगे डिसेलिनेशन प्लांट का उद्धाटन

5ff7f75e 058b 47b4 a96c ae9d780e82ed पीएम नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर पहुंचे कच्छ, आज करेंगे डिसेलिनेशन प्लांट का उद्धाटन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा देश के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार का उद्देश्य भारत को विकसित करना है। आए दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नई—नई योजनाओं का शिलान्यास होता रहा है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी डिसेलिनेशन प्लांट का उद्धाटन करेंगे। बता दें कि कच्छ में सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट बन रहा है। पीएम मोदी कच्छ दौरे पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले हैं। साथ ही पीएम मोदी का ये दौरा एक दिन का है। कच्छ के मांडवी में प्रस्तावित विलवणीकरण संयंत्र के साथ समुद्री जल को पीने के पानी में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

प्रतिदिन 10 करोड़ लीटर पानी का संशोधन होगा-

बता दें कि कच्छ में पीएम मोदी आज डिसेलिनेशन प्लांट का उद्धाटन करेंगे। यह संयत्र 10 करोड़ लीटर प्रति दिन की क्षमता (100 एमएलडी) के साथ नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और अपशिष्ट जल शोधन बुनियादी ढांचे के पूरक के रूप में गुजरात में जल सुरक्षा की स्थिति को मजबूत बनाएगा। यह देश में टिकाऊ और सस्ते जल संसाधन संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मुंद्रा, लखपत, अबडासा और नखत्राणा तालुका के क्षेत्रों के लगभग 8 लाख लोगों को इस संयंत्र से साफ पीने का पानी मिल सकेगा। भचाऊ, रापर और गांधीधाम के ऊपरी जिले भी इसके बचे हुए पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह दाहेज (100 एमएलडी), द्वारका (70 एमएलडी), घोघा भावनगर (70 एमएलडी) और गिर सोमनाथ (30 एमएलडी) के साथ गुजरात के पांच प्रस्तावित विलवणीकरण संयत्रों में से एक होगा।

हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क का का उत्पादन 30 गीगावॉट-

गुजरात के कच्छ जिले के विगहाकोट गांव के पास हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क देश का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन पार्क होगा। यहां नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन 30 गीगावॉट तक पहुंचेगा। 72,600 हेक्टेयर से भी ज्यादा बड़े क्षेत्र में फैले इस पार्क में पवन और सौर ऊर्जा संचय के लिए एक समर्पित हाइब्रिड पार्क क्षेत्र होगा इसके साथ ही पवन ऊर्जा पार्क की गतिविधियों के लिए भी यहां एक विशेष क्षेत्र होगा। प्रधानमंत्री कच्छ के सरहद डेयरी अंजार में पूरी तरह से स्वचालित एक दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र का शिलान्यास भी करेंगे। इस संयंत्र के निर्माण में 121 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी प्रति दिन 2 लाख लीटर दूध को संसाधित करने की क्षमता होगी।

 

Related posts

Uttarakhand Char Dham Yatra: द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट बंद, 25 नवंबर को लगेगा परंपरागत मद्महेश्वर मेला

Neetu Rajbhar

बच्चों के कंधे से उतरेगा बोझ, हर शनिवार को होगा ‘नो बैग’ डे

kumari ashu

अग्रिम जमानत पर HC का फैसला सुरक्षित, ‘जांच में सहयोग के लिए तैयार है हनीप्रीत’

Pradeep sharma