featured देश

ईमानदारी का महायज्ञ शुरु किया है, आपके सहयोग की जरुरत है: पीएम मोदी

modi 7 ईमानदारी का महायज्ञ शुरु किया है, आपके सहयोग की जरुरत है: पीएम मोदी

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गाजीपुर से मऊ-ताड़ीघाट रेल सह सड़क पुल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभू के नेतृत्व में गाजीपुर से गाजीपुर-कोलकता शब्द भेदी एक्सप्रसे को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने गाजीपुर- बलिया रेलवे लाइव को भी डबल करने की आधारशिला रखी।

लाइव अपडेट-

  • ईमानदारी का महायज्ञ शुरु किया है, आपके सहयोग की जरुरत है
  • जिसकी जितनी हैसियत थी उसने वो किया, कांग्रेस ने चवन्नी और मैंने 1000 का नोट बंद किया
  • चवन्नी बंद करने में कौन सा कानून था, आज पूछ रहे हो 1000 का नोट किस कानून पर बंद हुआ?
  • बचपन से है कड़क चाय बनाने की आदत, गरीब को कड़क चाय भाती है, अमीरों का मुंह बन रहा है
  • गरीबों के भलाई के लिए नहीं था आपातकाल, सिर्फ अपने प्रधानमंत्री को बचाने के लिए जजों को हटवा दिया था
  • कांग्रेस पर साधा निशाना, कहते हैं गरीब परेशान है, आपने तो 19  महीने आपातकाल लगाकर दिया को जेल बना दिया था
  • देश को गुमराह करने वाले नेताओं आपमें हिम्मत हो तो बताओ, कालाधन चलना चाहिए?
  • कुछ लोगों को हो रही है ज्यादा परेशानी, लोगों को भड़का रहे हैं
  • घरों की पेंटिंग कराने पर होती है उससे गंध से परेशानी, पर बाद में अच्छा लगता है
  • मैं जानता हूं कि नोटबंदी के निर्णय से तकलीफ हो रही है
  • भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए आपने मुझे प्रधानमंत्री बनाया, मैं देश से बेईमानी दूर करके रहूंगा
  • किसानों के शोषण को राकने के लिए हैं कई सारी योजनाएं, किसानों की होगी हर संभव मदद
  • हिंदुस्तान के किसानो को दिया फसल बीमा योजना, जिससे मामूली पैसो से ले सकता है बीमा
  • पंडित जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके अधूरे काम को पूरा करने आया हूं
  • पूर्वाचल को एम्स देकर गरीबों की बीमारी दूर करने का प्रयास किया है
  • आपके वोट की ताकत है आज कालेधन वालों की नींद हराम हो गई है
  • दूसरी बार गाजीपुर आने का सौभाग्य दिया, मनोज सिन्हा के रुप में देश को दिया है योग्य नेता
  • प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में शुरु किया अपना संबोधन, ई गाजीपुर राजा गाजी का नगरी हा, महर्षियों का धरती हा।

Related posts

निकिता मर्डर केस में लोगों में फूटा आक्रोश, परिवार ने हाइवे जाम कर कि इंसाफ की मांग

Trinath Mishra

राष्ट्रपिता की 73वीं पुण्यतिथि आज, पीएम सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Aman Sharma

मुंबई हादसा: भगदड़ के बीच महिला की ज्वैलरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Pradeep sharma