Breaking News featured देश पर्यटन भारत खबर विशेष

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया आरोग्य वन का उद्धाटन, कल इन महापुरूष को देंगे श्रद्धांजलि

4cfbb73e d1ad 4fec ad40 1fa15c12f19d पीएम नरेंद्र मोदी ने किया आरोग्य वन का उद्धाटन, कल इन महापुरूष को देंगे श्रद्धांजलि

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री सबसे पहले गांधीनगर पहुंचे और राज्य के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके साथ ही गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया और उनके भाई महेश कनोडिया श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे और वहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट नवनिर्मित आरोग्य वन, एकता माॅल और बच्चों के लिए न्यूट्रिशन पार्क का उद्धाटन किया। आरोग्य वन में 15 एकड़ में औषधीय गुणों से युक्त पौधे भी लगाए गए हैं वहीं इसमें 380 प्रजाति के पांच लाख पेड़ हैं।

दुनिया का पहला प्रौद्योगिकी आधारित पार्क-

बता दें कि श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री यहां से प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे और आरोग्य वन का लोकार्पण किया। उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ इसका अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने एकता मॉल का भी उद्घाटन किया। इस मॉल में भारत की मौजूदा हस्तकलाओं और पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। यहां पर पूरे देश से आए उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उसका उद्देश्य एकता का संदेश देना है। यह मॉल 35 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है। मॉल में 20 एम्पोरियम हैं, जो प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधत्व करते हैं। एकता मॉल को केवल 110 दिनों में निर्मित किया गया है। प्रधानमंत्री ने बच्चों के लिए पोषक पार्क का भी उद्घाटन किया। उन्होंने पार्क का भ्रमण किया और बच्चों को आकर्षित करने वाली विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया यह दुनिया का पहला प्रौद्योगिकी आधारित पार्क है जो 35 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है। पार्क में एक न्यूट्री ट्रेन की भी व्यवस्था है, जिसके स्टेशन के नाम भी काफी रोचक रखे गए हैं। जिनके फलशाखा गृहम, पायोनागिरी, अन्नपूर्णा, पोषण पुराण, स्वस्थ भारत नाम दिए गए हैं।

‘जंगल सफारी’ का करेंगे उद्घाटन- 

मार्च में कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का यह पहला दौरा है। इस दौरान वह केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा की शुरुआत भी करेंगे। वह सरदार पटेल जुओलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन करेंगे, जो भारत के ‘लौह पुरुष’ की 182 मीटर लंबी प्रतिमा ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के पास स्थित है। प्रधानमंत्री ने न्यूट्री ट्रेन की सवारी करते हुए विभिन्न स्टेशनों का मुआयना किया। इस पार्क का उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के जरिए पोषक भोजन के प्रति जागरूकता फैलाना है। पार्क में इसके लिए मिरर मेज, 5डी वर्चुअल रियल्टी थिएटर और ऑगमेंटेंड रियल्टी गेम की भी व्यवस्था की गई है। मोदी अपनी यात्रा के दौरान स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के दिन ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

Related posts

पीएम मोदी करेंगे आगरा मेट्रो का शिलान्यास, आगरावासियों को भी करेंगे संबोधित

Hemant Jaiman

Live-नीतीश कुमार के इस्तीफे पर लालू का पलटवार

piyush shukla

अफ़ग़ानिस्तान को कब्जे में लेने के बाद तालिबान ने किए ये बदलाव

Rahul