featured देश

कोरोना से अनाथ बच्चों का पालनहार बना पीएम केयर्स फंड, प्रधानमंत्री ने की बड़ी घोषणा     

कोरोना से अनाथ बच्चों का पालनहार बना पीएम केयर्स फंड, प्रधानमंत्री ने की बड़ी घोषणा     

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की त्रासदी में कई घर उजड़ गए तो कई बच्चे अनाथ हो गए। उन्‍हें राज्‍य सरकार का तो पूरा साथ मिलेगा ही केंद्र की मोदी सरकार ने भी उनकी जिम्‍मेदारी ली है।

शामिल हैं ये घोषणाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना से अनाथ हुए ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है। उनके ऐलानों में स्‍वास्‍थ्‍य बीमा, मुफ्त शिक्षा, मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में एकमुश्त 10 लाख की मदद जैसे कदम शामिल हैं। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए ऋण भी मिलेगा।

ऐसे बच्चों के लिए पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि, बच्चे देश का भविष्य हैं और देश उनकी सहायता व संरक्षण के लिए सब कुछ करेगा, जिससे उनका समुचित विकास हो और वे आगे चलकर परिपक्व नागरिक बनें। जिन बच्चों ने माता-पिता या संरक्षक खोए हैं और मुश्किल में हैं, उनकी देखभाल करना और उन्हें सुनहरा भविष्य देना हम सब की, समाज की जिम्मेदारी है।

23 साल की उम्र पर मिलेंगे 10 लाख

प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के अनुसार, पीएम केयर्स के योगदान से एक विशेष योजना के तहत हर बच्चे के लिए 10 लाख का कोष सृजित किया जाएगा। जब बच्चा 18 वर्ष का होगा, उसे इस कोष से पांच साल तक मासिक आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे वह अपनी जरूरतों और उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा कर सके। 23 की उम्र होने पर उसे इस कोष की 10 लाख रुपये की रकम एकमुश्त दी जाएगी, जिससे वह अपनी निजी और व्यवसायिक जरूरतें पूरी कर सके।

प्रधानमंत्री के महत्‍वपूर्ण ऐलान:  
  • 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे का नजदीक के केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में एडमिशन।
  • प्राइवेट स्कूल में एडमिशन होने पर फीस आरटीई नियमों के मुताबिक पीएम केयर्स से दी जाएगी।
  • बच्चे की यूनीफार्म और कापी किताबों का भी खर्च उठाएगा पीएम केयर्स।
  • केंद्र सरकार के आवासीय स्कूल जैसे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय आदि में कराया जाएगा 11 से 18 वर्ष के बच्चों का एडमिशन।
  • उच्च शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा के लिए बच्चों को शिक्षा ऋण लेने में की जाएगी। शिक्षा ऋण का ब्याज पीएम केयर्स से दिया जाएगा।
  • अंडर ग्रेजुएट या वोकेशनल कोर्स के लिए बच्चों को वैकल्पिक तौर पर ट्यूशन फीस या कोर्स की फीस के बराबर दी जाएगी छात्रवृत्ति।
  • जो बच्चे मौजूदा योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति पाने के अधिकारी नहीं होंगे, उन्हें पीएम केयर्स से उसके बराबर ही छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत बच्चों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। 18 वर्ष की आयु तक बीमा का प्रीमियम पीएम केयर्स फंड से दिया जाएगा।

Related posts

गोरखनाथ मंदिर व गीता वाटिका में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी  

Shailendra Singh

पीएम के सिग्नेचर से ज्यादा महत्वपूर्ण है सीए का सिग्नेचर बोले पीएम मोदी

piyush shukla

Daughter’s Day 2021 आज डॉटर्स डे पर जानिये इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातें

Kalpana Chauhan