featured देश धर्म

Bhai Dooj 2021: PM मोदी, अमित शाह ने देशवासियों को दी बधाई

FDfN5WtUUAcjzul Bhai Dooj 2021: PM मोदी, अमित शाह ने देशवासियों को दी बधाई

Bhai Dooj 2021: भाई-बहनों को समर्पित भाई दूज पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व में दिवाली के दूसरे दिन यानी कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक

इस साल ये त्योहार 6 नवंबर के दिन मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों का तिलक करते हैं और उन्हें नारियल देते हैं। वहीं, बदले में भाई अपनी बहन को कोई उपहार देता है। भाई दूज का त्योहार भाई बहने के अट्टू प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार होता है। बहनें इस दिन भाई की लंबी आयु की कामना भी करती हैं और कुछ इस तरह ये दिन मनाया जाता है।

इस त्योहार के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। रक्षाबंधन के बाद, ‘भाई दूज’ ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है।’’

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”समस्त देशवासियों को “भाई दूज” के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘’भाई-बहन के पावन स्नेह पर्व ‘भैया दूज’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।’’

ये भी पढ़ेंः- भाई दूज मनाने का बिहार में है अनोखा रिवाज, जानें क्या है ये परंपरा

Related posts

राजस्थानः मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन

mahesh yadav

यूपी के 47 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं, सीएम योगी का बड़ा निर्देश

Shailendra Singh

हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेशी, बढ़ी 3 दिन की रिमांड

Pradeep sharma