featured देश

कमल के साथ खिलेगा गोवा का भविष्य: पणजी में जनसभा के दौरान पीएम

Modi 4 कमल के साथ खिलेगा गोवा का भविष्य: पणजी में जनसभा के दौरान पीएम

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव को लेकर अपनी जनसभाएं अब शुरु कर दी हैं। इसी सिलसिले में पीएम आज शाम गोवा की राजधानी पणजी पहुंचे। वहां पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में बैठकर गोवा के विकास को देखता हूं तो अपार खुशी का अनुभव होता है। गोवा राज्य हर मायने में प्रगति कर रहा है, हर क्षेत्र में गोवा विकास के पथ पर है।

           प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें-

  • पूर्ण बहुमत से बने भाजपा सरकार, कमल के साथ खिलेगा गोवा का भविष्य
  • गरीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार करती रहेगी प्रयास
  • राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं, देश को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए किए जाएंगे प्रयास
  • पूरे विश्व में हो रही है भारत की जयजयकार
  • मोदी की वजह से नहीं, सवा सौ करोड़ लोगों की वजह से मिली है कीर्ति
  • पीड़ा होती है जब पार्टियां विकास के मुद्दे से भागती हैं। हिंदुस्तान के नागिरक में तभी बदलाव आएगा जब सही मुद्दों पर चुनाव लड़े जाएंगे
  • राजनीति को नीचे स्तर पर ले जाने के प्रयास हो रहा है, लेकिन कुछ लोगों को इसमें गौरव महसूस होता है
  • वोट काटने वाले लोग हैं लोकतंत्र के जेबकतरे
  • लोकतंत्र के जेबकतरे नहीं कर सकते हैं किसी का भला
  • बजट को लेकर कुछ पार्टियां अभी से हमला करने की तैयारियां कर रहे हैं
  • वित्त मंत्री से ज्यादा सरकार को घेरने वाले लोग कर रहे हैं मेहनत
  • पिछले 50 सालों में केंद्र सरकारों ने गोवा की जितनी मदद की है, उससे ज्यादा मदद 25 महीने में हमने की है
  • हमारी सरकार ने राज्य में पुलों के निर्माण में दिया पूरा ध्यान
  • 10 साल तक दिल्ली के सरकार ने लगाया विकास कार्यां में रोड़ा
  • हमने अपना पूरा फोकस विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर किया है
  • पिछले पचास साल की सरकारों ने जितनी मदद की है उससे ज्यादा 25 महीने में हमारी सरकार ने गोवा की मदद की है, यह हमारी गति है
  • केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिल कर परिवहन को दे रही है बढ़ावा
  • गोवा में विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बार भाजपा को दें पूर्ण बहुमत
  • गोवा में 10 साल में 12 से ज्यादा सीएम बने, हमें अस्थिर राजनीति की बीमारी को दूर करना है
  • गोवा की आर्थिक उन्नति के लिए, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम राज्य सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे हैं
  • आज पूरे देश में केंद्र की सरकार टूरिजम पर बल दे रही है। लोग सोच रहे थे कि नोटबंदी के कारण टूरिजम बंद हो जाएगा, उनकी बोलती बंद गई
  • दस साल में गोवा ने एक दर्जन से ज्यादा सीएम दे दिए। गोवा की सबसे बड़ी बीमारी है अस्थिरता
  • पीएम मोदी ने गोवा में कहा- वर्तमान सरकार ने गोवा में विकास के कई काम किए हैं
  • गोवा सरकार ने केवल छोटे ही नहीं, बड़े राज्यों को सबक सीखने के लिए प्रेरित किया है

बिना नाम लिए पीएम ने किया आप सरकार पर हमला– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के अपने जनसभा के दौरान बातों बातों में केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग राज्य मे वोट काटने का काम कर रहे है, ऐसे लोग लोकतंत्र के सबसे बड़े दुश्मन हैं, लोकतंत्र के दुश्मन कभी भी समाज का भला नहीं कर सकते हैं।

Related posts

एडॉप्ट ए हेरीटेज’ स्कीम के तहत सरकार अभी कंपनियों को ताजमहल नहीं दे सकती,जानें क्यों

mahesh yadav

Lucknow: फार्मेसिस्ट महासंघ ने मुख्य सचिव से की अपील, कोरोना से लड़ाई में मिलेगी ये मदद!

Aditya Mishra

टेंसेंट गेम्स से तौबा कर भारतीय गेमिंग फर्म से नाता जोड़ेगा पबजी

Trinath Mishra