featured देश यूपी राज्य

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM MODI

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वाराणसी में 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी के रिंग रोड तिराहे पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गंगा नदी पर बने पहले मल्‍टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.

PM MODI

कई परियोजनाओं का करेंगें लोकार्पण

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के बाबतपुर से वाराणसी तक चार लेन चौड़ीकरण के कार्य, वाराणसी रिंग रोड फेज-1, आईडब्ल्यूटी, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट समेत अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

मल्‍टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे मोदी

पीएम मोदी जिस मल्‍टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. वह परिवहन के सस्‍ते और पर्यावरण के प्रति मित्रवत साधन के रूप में अन्‍तर्देशीय जल परिवहन को बढ़ावा देने की महत्‍वाकांक्षी परियोजना का हिस्‍सा है. यह गंगा नदी पर बने पहले तीन ऐसे टर्मिनल में से है.

‘जल मार्ग विकास परियोजना’ के तहत बने इस टर्मिनल को हल्दिया-वाराणसी के बीच राष्‍ट्रीय जलमार्ग-1 पर विकसित किया जा रहा है. विश्‍व बैंक के वित्‍तीय और तकनीकी सहयोग से 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही मुमकिन हो सकेगी.

सीएम योगी सहित कई नेता रहेंगें मौजूद

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केन्‍द्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री कोलकाता से गत 30 अक्‍टूबर को पेप्‍सीको का माल लेकर वाराणसी आने वाले देश के पहले कंटेनर जहाज की आमद के गवाह भी बनेंगे.

एक दूसरे कार्यक्रम में मोदी बाबतपुर-वाराणसी हवाई अड्डा मार्ग और वाराणसी रिंग रोड का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा वह शहर में सीवरेज सम्‍बन्‍धी कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के तहत एक परियोजना का शिलान्‍यास भी करेंगे.

वाराणसी रिंग रोड के पहले चरण की करीब साढ़े 16 किलोमीटर लम्‍बी सड़क का निर्माण 759.36 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. वहीं, राष्‍ट्रीय राजमार्ग-56 पर 17.25 लम्‍बे फोरलेन बाबतपुर-वाराणसी मार्ग के निर्माण पर करीब 813 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

Related posts

चांदनी चौक के अवैध लॉकर में आयकर विभाग ने की छापेमारी

mahesh yadav

मासिक भविष्यफल: जानिए, अप्रैल महीने में क्या कहते हैं आपके सितारे

Pradeep Tiwari

सपा अध्यक्ष की अपील: कहा हर महीने की 30 तारीख को मनाएं ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’

Neetu Rajbhar