Breaking News featured दुनिया देश

पीएम मोदी का नेपाल दौरा आज से होगा शुरू,जनकपुर में करेंगे पूजा-अर्चना

122974 modi suit पीएम मोदी का नेपाल दौरा आज से होगा शुरू,जनकपुर में करेंगे पूजा-अर्चना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नेपाल दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले पीएम ने गुरुवार को कहा कि उनकी दो दिवसीय नेपाल यात्रा ”पड़ोस पहले” की नीति के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पीएम ने हिमालयी देश के नए युग में प्रवेश करने को लेकर कहा कि भारत उसका पक्का साथी बना रहेगा। बता दें कि मोदी की पीएम के तौर पर नेपाल की ये तीसरी यात्रा है इससे पहले वो साल 2015 और पिछले साल 2017 में नेपाल के दौरे पर गए थे। नेपाल दौरे पर पीएम ने कहा कि नेपाल के हमारे सालों पुराने करीबी और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।
122974 modi suit पीएम मोदी का नेपाल दौरा आज से होगा शुरू,जनकपुर में करेंगे पूजा-अर्चना

वहीं पीएम के दौरे को देखते हुए जनकपुर धाम में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। एयरपोर्ट से जानकी धाम तक चप्पे-चप्पे पर नेपाली पुलिस और नेपाल के जवानों की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि पीएम मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो जनकपुर में मां सीता की पूजा- अर्चना करने जा रहे हैं। इसको देखते हुए जनकपुर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की सारी तैयारी पूरी हो गई हैं। बारहबीघा मैदान में नागरिक अभिनंदन को लेकर मंच भी तैयार हो गया है।

एयरपोर्ट से जनकपुर धाम तक स्वागत के लिए जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाये गये हैं और बम निरोधक यंत्र के साथ सुरक्षा जवान बारहबीघा मैदान, चारों ओर की दीवारों व जानकी मंदिर के गर्भ गृह सहित पूरे क्षेत्र की लगातार जांच कर रहे हैं। दूसरी तरफ सुरक्षा को देखते हुए जवानों ने जानकी मंदिर को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार को दिन के बारह बजे के बाद आम लोगों की पूजा पर रोक लगा दी गई है। मंदिर में पीएम मोदी के शुक्रवार को पूजा-अर्चना करने तक आम लोगों के पूजा करने पर मनाही रोक लगाई गई है।

Related posts

लखनऊ में पीएम मोदी आज करेंगे महारैली, लाखों लोगों के जुटने की आशंका

shipra saxena

इस बार का मानसून होगा मजबूत, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

bharatkhabar

उपचुनाव में मिली हार पर शिवसेना ने कसा तंज,फिल्म 2019 में पूरी होगी

Breaking News