Breaking News featured देश

पीएम मोदी की ”मन की बात”, इन मुद्दों को पीएम ने देशवासियों के सामने रखा

mann ki baat 1506218152 पीएम मोदी की ''मन की बात'', इन मुद्दों को पीएम ने देशवासियों के सामने रखा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 के आखिरी रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम के द्वारा देशवासियों को संबोधित किया। साल 2017 के अपने आखिरी मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने अलग-अलग मुद्दों को उठाया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम सभी देशवासियों को नव वर्ष 2018 की अनेको-अनेक बधाईयां दी। इन मुद्दों पर पीएम मोदी ने रखी अपनी बात……mann ki baat 1506218152 पीएम मोदी की ''मन की बात'', इन मुद्दों को पीएम ने देशवासियों के सामने रखा

सबरिमाला मंदिर

 

गुरु गोविंद सिंह जन्मदिवस

पीएम मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी को याद करते हुए कहा कि इस साल गुरु गोविंद सिंह जी का पटना साहिब में  350वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूम-धाम से  गया, जिसमे मैंने खुद शिरकत की और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पीएम ने गुरु गोविंद सिंह जी के विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज में फैली ऊंच-नीच की भावना को दूर करने का काम किया था। समाज से किसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है इसलिए गुरु गोविंद सिंह जी को भी अपना बुहत कुछ खोना पड़ा था। इसलिए हमें गोविंद सिंह जी के विचारों पर चलते हुए नए भारत को जातिवाद और संप्रावाद से मुक्त करना होगा।

21 वीं सदी में करें न्यू इंडिया का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में न्यू इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाला साल 21वीं सदी के युवाओं का साल है। 21वीं सदी की शुरुआत में जन्म लेने वाले सभी युवा एक जनवरी से 18 वर्ष की आयु में कदम रखना शुरू कर देंगे। पीएम ने कहा कि मैं अपने 21वीं सदी के युवाओं से आह्वान करना चाहता हूं कि वो देश के विकास में भागिदार बने और मतदाता की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाएं क्योंकि आपका वोट न्यू इंडिया का आधार बनेगा। युवा देश की ताकत होता है और अगला साल 21वीं सदी के युवाओं का साल है। हमारी बातों का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। पॉजिटिव इंडिया से प्रोग्रेसिव इंडिया की तरफ बढ़ाए कदम।

अगले साल होगा स्वच्छ भारत सर्वेक्षण

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वस्छता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पीएम ने अगले साल होने वाले स्वच्छ भारत सर्वेक्षण को लेकर कहा कि साल 2018 में देश के चार हजार से भी ज्यादा शहरों में स्वच्छ भारत सर्वेक्षण होगा और मैं ये आशा करता हूं कि इस सर्वेक्षण में भारत को साफ-सुथरा रखने की आपकी मेहनत रंग लाएगी। पीएम ने कहा कि ये सर्वेक्षण शहरों स्वच्छता और खुले में शौच मुक्त को लेकर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक तो सभी देशवासी ने गीले और सुखे कुड़े को अलग करने के लिए हरे और लाल कुड़ेदानों का उपयोग करना  शुरू कर दिया होगा। पीएम ने कहा कि साल 2022 में राष्ट्रपति माहत्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश को पूरी तरह स्वच्छ हो और बापु का स्वच्छता को लेकर उठाया गया अधूरा काम पूरा हो ऐसी हम ईश्वर से कामना करते हैं।

आजादी के बाद भी मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय 

पीएम ने कहा कि यदि कोई मुस्लिम महिला हज जाना चाहती है तो वह किसी पुरुष के बिना नहीं जा सकती है। दशकों से मुस्लिम महिलाओं को यह अधिकार नहीं दिया गया। अब हमारी सरकार ने इस प्रतिबंध को हटा लिया है। अब वह महरम के बिना हज जा सकती है. हमने अल्पसंख्यक मंत्रालय को सुझाव दिया है कि जो महिलाएं अकेले जाना चाहती हैं उनको लॉटरी से अलग किया जाए। हमारा प्रयास होना चाहिए कि महिलाओं को समानता मिले. तीन तलाक पर समाज की भलाई के लिए कदम उठाया है। इसके अलावा पीएम ने बताया कि अगले साल की 26 जनवरी इतिहास के रूप में दर्ज होने वाली है क्योंकि इस बार 26 जनवरी पर एक नहीं बल्कि 10 आशियान देशों के प्रतिनिधी शिरकत करेंगे।

भारत त्योहारों का देश 

 

पीएम ने कहा कि आने वाला नया वर्ष सबके लिए खुशियां लेकर आए।  जनवरी में मकर संक्रांति मनाया जाता है। ये पंजाब औरल हरियाणा में लोहड़ी, यूपी बिहार में खिचड़ी और असम में बिहू के तौर पर मनाया जाता है। सभी देशवासियों को इन त्यौहारों की ढेरों शुभकामनाएं।

 

 

Related posts

गुड़िया गैंगरेप केस: सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में IG, DSP समेत 8 अधिकारी गिरफ्तार

Pradeep sharma

टाटा मोटर्स को झटका, किसानों को 12 हफ्तों में वापस देनी होगी जमीन

shipra saxena

तेज प्रताप बोले ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’

bharatkhabar