featured देश भारत खबर विशेष राज्य

कोलकाता में 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली, सौरव गांगुली के शामिल होने की अटकलें तेज

मोदी कोलकाता में 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली, सौरव गांगुली के शामिल होने की अटकलें तेज

नई दिल्ली: कोलकाता में 7 मार्च को पीएम मोदी की विशाल रैली का आयोजन किया गया है। पीएम की विशाल रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर की जा रही है। इसके अलावा इस रैली में पीएम मोदी के अलावा बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के शामिल होने की अटकलें भी अब तेज हो गई हैं।

बीसीसीआई चीफ अपनी स्वेच्छा से होंगे शामिल

सौरव गांगुली के मोदी की रैली में शामिल होने पर बीजेपी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह क्रिकेटर का अपना निजी फैसला होगा। पूर्व क्रिकेटर खुद तय करेंगे की वो इस विशाल रैली में शामिल होंगे या नहीं। वहीं बीजेपी प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा कि सौरव गांगुली अगर कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उनका बीजेपी स्वागत करती है।

3636 कोलकाता में 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली, सौरव गांगुली के शामिल होने की अटकलें तेज

शाह का रोड-शो स्थगित

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मंगलवार औऱ बुधवार को होने वाला रोड-शो स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की विशाल रैली की तैयारियों को सफल बनाने के लिए शाह की रैली को स्थगित की गई है।

8888888888888888888888888 कोलकाता में 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली, सौरव गांगुली के शामिल होने की अटकलें तेज

ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगी मोदी की रैली

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की विशाल रैली कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगी। जिसमें बीजेपी व बंगाल की बड़ी संख्या में पब्लिक शामिल होने को पहुंची। दिलीप घोष ने आगे पार्टी के सभी जिला प्रमुखों से पीएम की रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने को कहा है।

shah कोलकाता में 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली, सौरव गांगुली के शामिल होने की अटकलें तेज

दिल्ली की बैठक में उम्मीदवारों के नाम होंगे तय

बता दें कि चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है, जिसमें बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होगा। इसके बीच बीजेपी नेतृत्व जल्द ही पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों की पहली सूची के लिए इस हफ्ते नई दिल्ली जा सकते हैं। इसी गुरूवार बीजेपी की क्रेंद्रीय चुनाव समिति पहले चरण के चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए नई दिल्ली में एक बैठक करेगी। बता दें कि पहले चरण में बंगाल में कुल 30 सीटों के लिए मतदान 27 मार्च को होगा।

 

Related posts

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट भी प्रधानमंत्री का जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

mahesh yadav

EC के आदेश के बाद आवास योजना से हटी पीएम मोदी की तस्वीर

shipra saxena

19 नवंबर को 580 साल बाद लगने जा सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण, इस बार का ग्रहण है बेहद खास,जानें वजह

Rahul