featured देश

कोई नहीं है दूर दूर तक! इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के एक करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स, ट्रंप भी रह गए पीछे

पीएम मोदी को पर्यावरण क्षेत्र में काम के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोकप्रिय नेता हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। साथ ही विदेशों में भी पीएम मोदी के चाहने वालों की कमी नहीं हैं। वह जिस किसी देश के दौरे पर जाते हैं, वहां- मोदी, मोदी मोदी… के नारे गूंजने लगते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी के ढेरों चाहने वाले हैं।

pm modi 11 कोई नहीं है दूर दूर तक! इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के एक करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स, ट्रंप भी रह गए पीछे

इंस्टाग्राम पर एक करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स

सोशल मीडिया प्‍लेफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर एक करोड़ 48 लाख फॉलोअर्स के साथ विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेता बन गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप तीसरे पायदान पर

ऑनलाइन प्लेटफार्म ट्विप्लोमेसी द्वारा जारी सूची के मुताबिक, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो 1 करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स के साथ मोदी के बाद दूसरे नंबर पर और एक करोड़ फॉलोअर्स के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरे पायदान पर हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एवं उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर किसी नेता द्वारा पोस्ट की गई दुनिया की सबसे पसंदीदा तस्वीर बन गई है। इस फोटो को 18,34,707 लाइक मिले हैं।

विश्व आर्थिक मंच 2018 से पहले बर्फीले दावोस में बस स्टॉप पर खड़े मोदी की तस्वीर को 16,35,978 लोगों ने पसंद किया है और यह विश्व की दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो बन गई है। पीएम मोदी ट्विटर और फेसबुक पर भी बहुत ही सक्रिय हैं।

ट्विटर पर 4 करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स और फेसबुक पर 4 करोड़ से अधिक लाइक्स के साथ ही वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेताओं में शुमार हैं। उन्होंने 2015 में अपने फॉलोअर्स को सभी नवीनतम जानकारी, अपडेट और उनकी दैनिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए नमो ऐप लांच किया था।

Related posts

अपनी तय डेट पर रिलीज नहीं हो पाएगी रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’

Rani Naqvi

बाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाक दर्शकों ने फेंके पत्थर

shipra saxena

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट भी प्रधानमंत्री का जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

mahesh yadav