featured

भुवनेश्वर के बाद सूरत में पीएम मोदी का दौरा, यहां भी करेंगे रोड शो

PM MODI RALLY भुवनेश्वर के बाद सूरत में पीएम मोदी का दौरा, यहां भी करेंगे रोड शो

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिड्यूल काफी टाइट है। ओडीशा में हो रही दो दिवसीय दौरे और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का रविवार (16-4-17) को अंतिम दिन है। इस बैठक के बाद पीएम मोदी सूरत के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां पर कई जगह जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM MODI RALLY भुवनेश्वर के बाद सूरत में पीएम मोदी का दौरा, यहां भी करेंगे रोड शो

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी तापी, केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली के सिलवासा और सौराष्ट्र के बोटाद में लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे के चलते भाजपा ने काफी जोरो -शोरों से तैयारियां कर रखी है वहीं पूरे सूरत शहर की काफी सजावट भी की गई है। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस को लाइटों से सजाया गया है तो वहीं हजारों की तादात में पोस्टर और होर्डिंग लगातार इस दौरे को सफल बनाने का प्रयास किया गया है।

अस्पताल का करेंगे अनावरण:-

खबरों की मानें तो पीएम मोदी ओडीशा के बाद सूरत में भी रोड शो करेंगे जिसमें 2500 युवक बाईक रैली निकालेंगे। इसके साथ ही पीएम की थ्री-डी टेक्नोलॉजी और स्वच्छ भारत अभियान को तवज्जो देते हुए जगह -जगह उनके सफाई अभियान में शामिल होने की भी झाकियां लगाई गई है। ओडीशा के तरह की पीएम मोदी दो दिवसीय सूरत दौरे पर है जिसके चलते वो सोमवार (17-4-17) को पांच सौ लागत के बने अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

Related posts

दूसरे दिन भी डेरा की तलाशी जारी, चौंका देगा पहले दिन का सर्च ऑपरेशन

Rani Naqvi

यूपी पुलिस ने पेश की मिशाल, जानें, क्यों हो रही है हर तरफ तारीफ?

Shailendra Singh

साउथ सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 50 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rahul