Breaking News featured

PM मोदी का नागपुर दौरा, कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

PM MODI WITH AMBEDKAR PM मोदी का नागपुर दौरा, कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (14-4-2017) को एकदिवसीय दौरे पर नागपुर जाएंगे। पीएम मोदी का ये दौरा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती होने की वजह से काफी खास है। प्रधानमंत्री अंबेडकर से जुड़ी कई जगह पर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही कई अहम विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

PM MODI WITH AMBEDKAR PM मोदी का नागपुर दौरा, कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11 बजे नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेगे। इसके बाद नागपुर स्थित दीक्षाभूमि जाएंगे। दीक्षाभूमि में एक घंटे से ज्यादा समय अम्बेडकर अनुयायियों की बीच रहेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। इसके बाद नागपुर में ही कोराडी पावर स्टेशन व इंडोर स्पोर्टस काम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

अपने इस एक दिवसीय दौरे के बारे में पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, मैं कल अंबेडकर जयंकी के विशेष अवसर पर नागपुर जाने को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

 

उन्होंने आगे लिखा, दीक्षाभूमि में प्रार्थना करुंगा जो कि अंबेडकर से जुड़ा एक पवित्र स्थान है। दीक्षाभूमि बौद्ध धर्म से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थल है जहां पर 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था।

बता दें कि पीएम मोदी की इन विकास परियोजनाओं में आईआईटी, आईआईएम, एम्स और कोडारी थर्मल पावल स्टेशन शामिल है। इसके साथ वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

डॉक्टरों ने बच्चे के जबड़े से निकाला 526 दांत, पांच घंटे चली सर्जरी

bharatkhabar

PM Modi MP Visit: बारिश की संभावना के चलते भोपाल में होने वाला पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल, देखें दौरे का शेड्यूल

Rahul

दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश,भारी बारिश से सड़कों पर लगा जाम

rituraj