featured देश यूपी राज्य

बुंदेलखंड के किसानों और जवानों को कई सौगात देने आज पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री modi बुंदेलखंड के किसानों और जवानों को कई सौगात देने आज पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बुंदेलखंड के निवासियों को कई बड़ी सौगात देंगे। 

  • जनपद झांसी को 342 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे उपहार
  • अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क का करेंगे लोकार्पण।
  •  भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई का करेंगे लोकार्पण।
  • अटल एकता पार्क का करेंगे लोकार्पण।

झांसी में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी महोबा से 3240 करोड़ लागत की अर्जुन सहायक परियोजना, सहित 44 छोटी-बड़ी अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 1 घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें इससे पहले इसी वर्ष अगस्त में पीएम मोदी ने महोबा में वर्चुअल माध्यम से उज्जवला 2.0 का शुभारंभ किया था।

वही आज पीएम मोदी महोबा के पुलिस लाइन ग्राउंड में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें इससे पहले 2017 चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी 24 अक्टूबर 2016 इसी जगह से चुनावी बिगुल फूंका था।

हालांकि आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और करीब दोपहर 2:35 पर महोबा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 

 

Related posts

इस बार ‘एशियन ऑफ द ईयर’ के सम्मान लिए इन 6 लोगों का नाम लिस्ट में, आदर पूनावाला का नाम भी शामिल

Trinath Mishra

सुल्तानपुरः गड्ढ़े में डूबने से दो किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम

Shailendra Singh

लखनऊः यूपी में मानसून बना आफत, जनिए क्या होता है ऑरेंज और येलो अलर्ट?

Shailendra Singh