featured यूपी राज्य

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे आज, काशी को देंगे कई करोड़ की सौगात

Screenshot 2021 11 19 094737 पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे आज, काशी को देंगे कई करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी को 2095 करोड की 27 विकास परियोजना की सौगात देंगे। इस दौरे में पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे उनमें सबसे प्रमुख पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट है। 

वही पीएम मोदी ने दौरे से पूर्व अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए कल का दिन विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। वाराणसी में दोपहर करीब 1 बजे कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनसे राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ ही किसान भाई-बहनों को भी लाभ होगा।”

करीब 1:00 पीएम मोदी पहुंचेंगे वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास व आर्थिक प्रगति के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस दिशा को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी आज यानी 23 दिसंबर 2021 को करीब दोपहर 1:00 बजे वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास पहल की शुरुआत करेंगे।

ओमिक्रोन से बेहाल भारत, पीएम मोदी की अध्यक्षता आज में होगी अहम बैठक 

वाराणसी को देंगे इन परियोजनाओं की सौगात

इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगी जिसमें प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क, कारखियां, वाराणसी में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसमें प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की सुविधा होगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और क्षेत्र के किसानों को उनके लिए नए अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री बनास डेयरी से जुड़े 1.7 लाख से अधिक दूध उत्पादकों के बैंक खातों में लगभग 35 करोड़ रुपये का बोनस डिजिटल रूप से स्थानांतरित करेंगे।

शिक्षा के क्षेत्र में देगें सौगात

प्रधान मंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले शिक्षा क्षेत्र में परियोजनाओं में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर्स एजुकेशन, लगभग 107 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया और केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में एक शिक्षक शिक्षा केंद्र शामिल है। 7 करोड़ रुपये से अधिक की लागत। इसके अलावा, बीएचयू और आईटीआई करौंडी में आवासीय फ्लैटों और स्टाफ क्वार्टरों का भी उद्घाटन प्रधान मंत्री द्वारा किया जाएगा।

 

Related posts

बांदा सदर से विधायक ने बढ़ाया मदद का हाथ, 25 लाख रुपए किया जारी

Aditya Mishra

UP Election : वाराणसी में संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, कबीरमठ में संत कबीर के माता-पिता की समाधि के भी किए दर्शन

Rahul

ब्राह्मण होने के बावजूद जयललिता को इन वजहों से दफनाया गया !

Rahul srivastava