Breaking News featured देश

शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिन सदन में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

parliament modi1 शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिन सदन में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र 16 नंबर को शुरु हुआ था लेकिन विपक्ष के हंगामें के चलते कार्यवाही पूरी तरह से बाधित रही । लेकिन सत्र के बचे आखिरी तीन दिन में हंगामा थम सकता है क्योंकि सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।

parliament_modi1

उठ सकता है कालेधन के स्टिंग का मुद्दा:-

संसद के शीतकालीन सत्र के बचे आखिरी तीन दिनों के लिए सरकार और विपक्ष दोनों ने ही अपनी रणनीति बना ली है। खबरों की मानें तो एक निजी चैनल के कालेधन को सफेद करने वाले स्टिंग का भाजपा लोकसभा में उठाएगी जिस पर तीखी बहस भी हो सकती है।

notes

भाजपा और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप:-

संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआत से ही नोटबंदी का मुद्दा गर्माया हुआ है जिसके चलते सदन की कार्यवाही एक दिन भी ठीक तरीके से नहीं चल पाई। वहीं ऐसी खबर आ रही है इस सत्र के बचे आखिरी तीन दिनों के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने – अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। संसद की कार्यवाही से ठीक पहले कांग्रेस सांसदों की बैठक होगी तो वहीं  भाजपा भी संसदीय दल की बैठक करेगी।

rahul-gandhi

नोटबंदी पर महासंग्राम जारी: –

चार दिन के अवकाश के बाद आज संसद में फिर से हंगामा हो सकता है। विपक्ष बीते कई दिनों से पीएम की मौजूदगी की मांग कर रहा है हालांकि आज से तीन दिन तक प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहेंगे लेकिन नोटबंदी के मुद्दे को लेकर तीखी बहस देखने को मिल सकती है।

Parliament

Related posts

2009 से भारत में रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का निधन

Rahul srivastava

यूपी में डेंगू का कहर जारी, फिरोजाबाद में डेंगू से अब तक 62 की मौत

Rani Naqvi

भारत-पाक तनाव के बीच नवाज शरीफ ने की उच्च स्तरीय बैठक

Pradeep sharma