featured देश

पीएम करेंगे कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन, मेट्रो मैन भी होंगे साथ

kochhiii पीएम करेंगे कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन, मेट्रो मैन भी होंगे साथ

शनिवार को 11 बजे पीएम मोदी कोच्चि मेट्रो को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इस मेट्रो से देश में पहले एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का दावा किया गया है। इससे कोच्चि में ट्रैफिक की कमी और क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने की संभावनाएं जताई जा रही है। पीएम मोदी यहां सुबह ही आ जाएंगे और 11 बजे मेट्रो का वह उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि मेट्रो में यात्रा करने वाले पहले यात्री बनेंगे। केच्चि में मेट्रो ट्रेन की उद्घाटन की जानकारी बुधवार को दी गई थी। वही अपने पहले चरण में यह अलुवा से पलारीवत्तोम की बीच चलेगी जोकि 13 किलोमीटर का लंबा मार्ग है।

kochhiii पीएम करेंगे कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन, मेट्रो मैन भी होंगे साथ

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 10.15 बजे सुबह यहां पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद मेट्रो के पहले यात्री बनेंगे। पीएम मोदी पलारीवत्तो से पथाडीपलम तक यात्रा करेंगे। जिसके बाद वह जनसभा को आयोजित करेंगे। मेट्रो के उद्घाटन के साथ साथ पीएम मोदी कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहं पीएम मोदी पीएन पनिकर स्मृति पठन दिवस समारोह का उद्घाटन भी करने वाले हैं।

हालांकि इस कार्यक्रम की सूचि जारी करने के बाद एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया था। पीएम मोदी के साथ एक मंच पर बैठने वाले वीआईपी अतिथियों में मेट्रो मैन ई श्रीधरन को शामिल नहीं किया गया था। कोच्चि में मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन के लिए शनिवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया है। जिसमें पीएम मोदी के साथ एक मंच पर बैठने वाले वीआईपी गेस्टों के खाके में मेट्रो मैन ई श्रीधरन का नाम शामिल नहीं किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिन्नारी विजयन, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम आदि शामिल हैं लेकिन अब भारी विवाद के बाद मेट्रो मैन ई श्रीधरन का नाम भी पीएम के साथ बैठने वालों के नाम में जोड़ लिया गया है। आपको बता दें कि पहले सुरक्षा के कारणों से उनका नाम पीएम के साथ मंच साझा करने वालों के नाम में नहीं जोड़ा गया था लेकिन भारी विवाद के बाद उनका नाम भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है।

आपको बता दें कि उद्घाटन समारोह जवाहरलाल नेहरू अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला है। यह समारोह 10.30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। जिसके बाद मेट्रो को आम लोगों के लिए मेट्रो को खोल दिया जाएगा। पहले फेज में मेट्रो 13 किलोमीटर लंबे ट्रेक से होकर 11 स्टेशनों से गुजरेगी।

Related posts

उत्तराखंड: पद से हटाए गए ADM अरविंद पांडेय, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए विजिलेंस जांच के आदेश

Aman Sharma

दिल्ली: CM केजरीवाल को लगा कोविड टीका, दी गई कोविशील्ड की पहली डोज

Saurabh

अफगानिस्तान में सेना के अभियान में 43 आतंकी मारे गए

bharatkhabar