Breaking News featured देश

पीएम मोदी कल करेंगे दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल ‘अटल टनल’ का लोकार्पण

अटल टनल

अटल टनल का उद्घाटन शनिवार यानि 3 अक्टूबर को होने जा रहा हैं। अब चीन को भी अटल टनल के माध्यम से भारत की ओर से कड़ा संदेश होगा। इसको केलर सीएम जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बतया कि दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल के लोकार्पण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री भी आज पहुंच जायेंगे।

चीन के लिए बड़ा संदेश: जयराम ठाकुर

उन्होंने कहा कि सुरंग सामरिक दृष्टि से अटल टनल पड़ोसी देश चीन के लिए बड़ा संदेश हैं। भारत अपनी सुरक्षा को लेकर आगे बढ़ रहा है। लाहुल घाटी और मनाली को जोड़ने वाली अटल टनल सामाजिक और सामरिक दृष्टि से मददगार साबित होगी।

सीमा पर पहुंचाना भी होगा आसान

भारतीय सेना को सीमा पर पहुंचने के लिए अब अधिक समय नहीं लगेगा। वही सैन्य साजो सामान सीमा पर पहुंचाना भी अब आसान होगा। उन्होंने कहा जिस तरह से पड़ोसी LAC को विवाद बना रहा हैं, ऐसे में हमारी सेना के लिए अटल टनल वरदान साबित होगा। सीएम ने कहा वह समझते हैं कि लाहुल घाटी के लोगों के लिए अटल टनल जीवन रेखा साबित होगी। इस क्षेत्र की कृषि उपज, बागवानी उपज बहुत कम समय में बाजार तक आसानी से पहुंच सकेगी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अटल टनल लोगों की आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी।

पीएम मोदी देश को कल करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को अटल टनल रोहतांग को देश को समर्पित करेंगे। अटल टनल से लाहुल के लोगों की काफी उम्‍मीदें जुड़ी हुई है। वहीं, सेना को भी इस टनल से बल मिलेगा। बता दें कि अटल टनल के बन जाने से मनाली से लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई हैं। इसका लाहुल के लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी सीधा असर पड़ेगा।

उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

Related posts

UP News: बरेली-नैनीताल हाईवे पर हुए सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

Rahul

बच्चों की मौत के बाद परिजनों को नहीं कराई गई एंबुलेंस मुहैया

Pradeep sharma

तबरेज हत्याकांड मामले में वापस आ रहे प्रदर्शनकारियों और बहुसंख्यकों में तनाव

bharatkhabar