featured देश

PM Modi Visit: आज से दो दिवसीय गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

modi 1 PM Modi Visit: आज से दो दिवसीय गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

PM Modi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज 28 जुलाई से दो दिन के गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वे अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Panchang: जानिए 28 जुलाई 2022 का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल का समय

 

पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 12 बजे राज्य के साबरकांठा में गंधोड़ा चौकी स्थित साबर डेयरी की 1 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि इस डेयरी की क्षमता रोजाना करीब 1.20 लाख टन की है। इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दुग्ध उत्पादकों को काफी लाभ होगा और उनकी आय बढ़ेगी।साथ ही इससे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

modi1 1200x768 PM Modi Visit: आज से दो दिवसीय गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

तमिलनाडु में शतरंज ओलिंपियाड का करेंगे शुभारंभ
गुरुवार 29 जुलाई को वे तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पीएम मोदी 44वें अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलिंपियाड का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को चेन्नई पहुंचेंगे और 29 जुलाई को अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

इसके बाद वह फिर 29 जुलाई को गुजरात लौटेंगे और गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे। वह इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे।

modi g PM Modi Visit: आज से दो दिवसीय गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी की सुरक्षा में 22000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पीएम के दौरे पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी रखी जा रही है। चेन्नई पुलिस की ओर से पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। पीएम मोदी के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों सहित 22,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Screenshot 2022 06 03 1.42.34 PM PM Modi Visit: आज से दो दिवसीय गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

आगामी चुनाव के बीच पीएम मोदी का दौरा बीजेपी के लिए अहम
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी के हाल के समय में लगातार राज्य के दौरे हो रहे हैं। वे पिछले माह भी गुजरात दौरे पर गए थे। पीएम ने अपने हर दौरे के दौरान विकास कार्यों की सौगात दी है। वैसे भी गुजरात मॉडल को देश में विकसित करना मोदी सरकार का उद्देश्य रहा है।

Related posts

जाने आर्यन की रिहाई के बाद कैसा रहा किंग खान का जन्मदिन

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश : 3 साल से एक जिले में जमे अफसरों का चुनाव से पहले होगा तबादला

Neetu Rajbhar

पीओक में फिर जलाए गए पाकिस्तानी झंडे, पोस्टरों पर पोती कालिख

bharatkhabar