featured यूपी राज्य

राम जन्मभूमि पूजन को लेकर अयोध्या में ज़ोर-शोर से हो रही तैयारी, पीएम मोदी सबसे पहले करेंगे हनुमानगढ़ी के दर्शन

pm modi राम जन्मभूमि पूजन को लेकर अयोध्या में ज़ोर-शोर से हो रही तैयारी, पीएम मोदी सबसे पहले करेंगे हनुमानगढ़ी के दर्शन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां पूरे ज़ोर- शोर पर है। राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि पूजन के लिए 5 अगस्त तय की गई है।

अयोध्‍या: उत्तर प्रेदश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां पूरे ज़ोर- शोर पर है। राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि पूजन के लिए 5 अगस्त तय की गई है। पीएम मोदी अयोध्या जाकर राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। जिसके बाद वो सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और वहां बजरंगबली के दर्शन और पूजा करेंगे। पीएम मोदी के आने पर अयोध्या में एक खास पूजा की  व्यवस्था की गई है।

हनुमानगढ़ी में होगी विशेष पूजा

बता दें कि हनुमानगढ़ी के मुख्य पूजारी का कहना है कि पीएम मोदी आने और उनके पूजन और रूकने को लेकर 7 मिनट का वक्त दिया गया है। जिसमें करीब 3 मिनट तक पूजा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को पीएम मोदी राम जन्मभूमि पूजन को लेकर अयोध्या आएंगे। पीएम मोदी ने तय किया है कि वो सबसे पहले अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे और एक खास पूजा करेंगे। पूजारी का कहना है कि हमें पीएम मोदी के लिए 7 मिनट दिए गए हैं जिसमें उनकी पूजा से लेकर आने-जाने तक का समय शामिल है।

वहीं पीएम मोदी हनुमानगढ़ी के दर्शन और पूजा करने के बाद रामलला के दर्शन करेंगे। जिसके बाद वो भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा भूमि पूजन में पीएम मोदी के अलावा कितने लोग शामिल रहेंगे उसके लिए भी अंतिम लिस्ट तैयार कर ली गई है। खबर है कि पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ही मंच पर मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतज़ाम

पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए यूपी प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए भी खास इंतज़ाम किए गए हैं। कहीं पर भी 5 लोग से ज्यादा इक्कट्ठा नहीं हो सकते। कार्यक्रम में सिर्फ वही लोग शामिल हो सकते हैं जिनको पास मिले होंगे। 4 अगस्त से अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। राम नगरी की सुरक्षा के लिए 3,500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

ड्रोन कैमरों से आकाश में भी नजर

भूमि पूजन स्थल के आसपास और वीवीआईपी के रूट पर घरों व इमारतों की छतों से स्नाइपर्स नजर रखेंगे, जबकि एटीएस के कमांडर मौजूद रहेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले 5000 सीसीटीवी कैमरों से अयोध्या पर नजर रखी जाएगी। पीएम मोदी के दौरे को लेकर खुफियां ऐजेंसियां भी होशियार है और लगातार जानकारी मुहैया करा रही है। पीएम मोदी के दो घंटे से अधिक समय तक अयोध्‍या में रहने का कार्यक्रम है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, वह दोपहर 2 बजे वहां से रवाना होंगे।

Related posts

अमीषा के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर हैं पर‍िणीति चोपड़ा, पहनी ऐसी ड्रेस लोगों ने कहा….

mohini kushwaha

चंपारण आंदोलन को 100 वर्ष पूरे, नीतीश बोले इतिहास ने नहीं किया न्याय

Vijay Shrer

इराक में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत

rituraj