featured देश राज्य

पीएम मोदी रोहतक के सांपला से फूंकेंगे 2019 का चुनावी बिगुल

pm modi पीएम मोदी रोहतक के सांपला से फूंकेंगे 2019 का चुनावी बिगुल

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोहतक के सांपला में रैली करके 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में पीएम मोदी दूसरी बार हरियाणा के जाटलैंड में पधार रहे हैं। सांपला में दीनबंधु स्मृति रैली को संबोधित करने से पहले पीएम सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद रैली स्थल पर ही सोनीपत के बड़ी में लगने वाली रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और सीएम मनोहर लाल ही पीएम की मौजूदगी में मंच से भाषण देंगे।

 

pm modi पीएम मोदी रोहतक के सांपला से फूंकेंगे 2019 का चुनावी बिगुल

 

ये भी पढें:

 

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया- राजनाथ सिंह
आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 82 के पार

वहीं कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी की इस रैली से कांग्रेसी भड़के हुए हैं। इसलिए मोदी की इस रैली को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेसी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, क्योंकि सांपला कांग्रेस का गढ़ है। पूर्व सीएम हुड्डा नाराज हैं, क्योंकि उन्हें रैली का न्योता नहीं मिला है। वे कहते हैं कि मोदी सांपला से क्या चुनावी बिगुल फूकेंगे। दम है तो हरियाणा में विधानसभा चुनाव करवा कर देख लें, असलियत सामने आ जाएगी कि जनता किसे चाहती है और किसे नहीं।

 

वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर कहते हैं कि पीएम चौधरी छोटूराम की मूर्ति का शिलान्यास करने आ रहे हैं, वो भी तब जब हमने ऐलान किया कि अगर इसका शिलान्यास नहीं हो सकता तो हम कर देंगे। मूर्ति तो कब की बन चुकी थी, बीजेपी को अनावरण करना अब याद आ रहा है। तंवर ने कहा कि पीएम ने किसानों के लिए क्या किया है। वे तो उनके ऊपर लाठियां चलवाते हैं। हाल ही में दिल्ली बॉर्डर पर हुआ हंगामा इसका गवाह है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःफिल्मांकन को लेकर सूबे में अपार संभावनाएं
उत्तराखंडःपर्यटन के लिहाज से देवभूमि नैसर्गिक डेस्टिनेशन

 

By: Ritu Raj

Related posts

ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा पेपर लिक मामले में 18 लोग गिरफ़्तार,15 लाख कैश भी बरामद

rituraj

इलाहाबाद में किसान पत्नी और तीन बेटियों को मारकर खुद फांसी पर लटक गया

Rani Naqvi

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती, 171.50 रुपये की आई कमी

Rahul