featured देश यूपी राज्य

पीएम मोदी कल वाराणसी में गंगा नदी पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे अंतर्देशीय टर्मिनल

पीएम मोदी कल वाराणसी में गंगा नदी पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे अंतर्देशीय टर्मिनल

पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार 12 नवंबर, 2018 को वाराणसी में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनकी कुल लंबाई 34 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 1571.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नौवहन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ होंगे। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हरदुआ में रिंग रोड तिराहा पर दोपहर बाद कार्यक्रम आयोजित होगा।

 

पीएम मोदी कल वाराणसी में गंगा नदी पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे अंतर्देशीय टर्मिनल
पीएम मोदी कल वाराणसी में गंगा नदी पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे अंतर्देशीय टर्मिनल

इसे भी पढ़ेः17 सितंबर को वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, मनाएंगे 68वां जन्मदिन

वाराणसी रिंग रोड के पहले चरण में 759.36 करोड़ रुपये की लागत से 16.55 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण पूरा किया गया है, जबकि 812.59 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर बाबतपुर-वाराणसी राजमार्ग को चार लेन बनाने के साथ ही 17.25 किलोमीटर मार्ग का निर्माण किया गया है।

बाबतपुर हवाई अड्डा राजमार्ग वाराणसी को हवाई अड्डे से जोड़ेगा। जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ तक जाएगा। इस राजमार्ग पर हरदुआ में एक फ्लाईओवर और तर्ना में आरओबी के निर्माण से वाराणसी से हवाई अड्डे तक की यात्रा में लगने वाले समय में कमी आयेगी। इससे वाराणसी के लोगों, पर्यटकों और अन्य आगंतुकों को बड़ी राहत मिलेगी।

बता दें कि रिंग रोड पर दो आरओबी और एक फ्लाईओवर के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग 56 (लखनऊ – वाराणसी), राष्ट्रीय राजमार्ग 233 (आज़मगढ़ – वाराणसी), राष्ट्रीय राजमार्ग 29 (गोरखपुर – वाराणसी) और अयोध्या – वाराणसी राजमार्गों के यातायात को वाराणसी शहर बाईपास करने के लिए एक रास्ता उपलब्ध होगा। इससे शहर में यातायात भीड़ भी कम हो जाएगी।साथ ही यातायात समय,ईंधन उपयोग और प्रदूषण में भी कमी आएगी। यह रिंग रोड बौद्ध तीर्थयात्रा के प्रमुख स्थल सारनाथ तक जाने के लिए अधिक आसान और सुविधाजनक रास्ता होगा।

महेश कुमार यादव

Related posts

China Corona Case: चीन में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में मिले 31 हजार से अधिक केस

Rahul

आईआईए के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एक जुलाई को लेंगे शपथ

sushil kumar

फतेहपुर में पनप रहा सरकारी शराब ठेके में मिलावटी शराब का कारोबार

Shailendra Singh