Breaking News featured देश

पीएम मोदी करेंगे भोपाल दौरा, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

PM Modi will be visiting Bhopal today the security enhanced पीएम मोदी करेंगे भोपाल दौरा, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दौरा करेंगे। वह लगभग तीन घंटे यहां रहेंगे। इस दौरान वे यहां नवनिर्मित शौर्य स्मारक का लोकार्पण करेंगे और पूर्व सैनिक सम्मेलन व शौर्य सम्मान सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

pm-modi-will-be-visiting-bhopal-today-the-security-enhanced

तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न 2.50 बजे नई दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होकर शाम 4.05 बजे भोपाल हवाईअड्डे पहुंचेंगे। वे शाम 4.30 से 5.20 बजे तक लाल परेड मैदान में पूर्व सैनिक सम्मेलन और शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी हबीबगंज स्थित जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से भेंट करेंगे। उसके बाद अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक के लोकार्पण के बाद सायं 7.05 बजे भोपाल हवाईअड्डे से पणजी (गोवा) के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख सड़कों व बाजारों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वाहनों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर भोपाल में शासकीय एवं अर्ध-शासकीय कार्यालयों में दोपहर तीन बजे से अवकाश रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Related posts

आज गोरखपुर के दौरे पर होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

Aditya Mishra

हरियाणा : कुरुक्षेत्र में IED बम मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस बल और बम निरोधक दस्‍ता

Rahul

मद्रास हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, क्या ‘सेक्स की भूख” के कारण बढ़ रहे यौन अपराध?

Breaking News