featured देश यूपी राज्य

पीएम मोदी का लखनऊ में जोरदार स्वागत, सीएम योगी सहित कई मंत्री रहे मौजूद

modi with yogi पीएम मोदी का लखनऊ में जोरदार स्वागत, सीएम योगी सहित कई मंत्री रहे मौजूद

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा के साथ तमाम यूपी के मंत्री उपस्थित रहे।

modi with yogi पीएम मोदी का लखनऊ में जोरदार स्वागत, सीएम योगी सहित कई मंत्री रहे मौजूद

औद्योगिक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

यहां वह 60 हजार 228 करोड़ रूपए की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी 81 औद्योगिक घरानों द्वारा उत्तर प्रदेश में लगाए जाने वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश में दो लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

ये कंपनियां करेंगी निवेश

वहीं कार्यक्रम में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है, उनमें रिलायंस जियो इंफोकाम प्रदेश में 10 हजार करोड रूपये निवेश करेगी जबकि भारत संचार निगम लिमिटेड पांच हजार करोड रूपये से फाइबर केबल नेटवर्क बिछाएगी। बेंगलुरु की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस 5000 करोड रूपये और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज 2300 करोड रूपये से अपने उपक्रम लगाएंगी।

 

और इसके अलावा अडानी पावर 2500 करोड़ रूपये की लागत से 765 केवी की घाटमपुर-हापुड पारेषण लाइन बिछाएगी। ई-कामर्स और डिजिटल वालेट के क्षेत्र में देश की जानी मानी पे टीएम 3500 करोड रूपये खर्च कर परिसर की स्थापना करेगी।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 08 जून को इन राशियों को मिलेगी व्यवसाय में सफलता, जानें आज का राशिफल

Rahul

मंदसौर जा रहे हार्दिक पटेल को नीमच में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Srishti vishwakarma

कोरोना के बीच घरों में रहकर रखें रमजान और घरों में ही पढ़ें नमाज-मौलाना अरशद मदनी..

Mamta Gautam