Breaking News featured दुनिया देश

पीएम मोदी ने गर्मजोशी से की शी जिनपिंग से मुलाकात, हुई अनौपचारिक बैठक

15 18 पीएम मोदी ने गर्मजोशी से की शी जिनपिंग से मुलाकात, हुई अनौपचारिक बैठक

वुहान। दो दिवसीय शिखर वार्ता के लिए चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति ने वुहान के हूबेई प्रोविंशियल म्यूजियम में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाए। इसके अलावा म्यूजियम में पीएम मोदी के स्वागत के लिए चीन के सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तूत किया गया, जिसका दोनों नेताओं ने लुप्त उठाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दोनों नेताओं के बीच में बैठक शुरू हुई, जिसमें भारत की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजित डोवाल भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे। गौरतलब है कि भारत और चीन दोनों ने अपने शीर्ष नेताओं की इस मुलाकात को अनौपचारिक मुलाकात बताया है। पीएम मोदी और शी जिनपिंग 24 घंटे में छह बार एक दूसरे से मिलेंगे और अलग-अलग मसलों पर बातचीत करेंगे। लेकिन इस बैठक में दोनों देशो के बीच न तो कोई समझौता होगा और न ही कोई संयुक्त बयान जारी होगा। 15 18 पीएम मोदी ने गर्मजोशी से की शी जिनपिंग से मुलाकात, हुई अनौपचारिक बैठक

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में मोदी-जिनपिंग की मुलाकात को दोनों देशों के रिश्ते में नए अध्याय की शुरुआत बताया गया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में कहा गया कि भारत और चीन के बीच एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना है, जो डोकलाम में 72 दिनों तक चले सैन्य गतिरोध के बाद और बढ़ी है। इस अनौपचारिक शिखर बैठक से दोनों देशों के रिश्तों में जारी तनाव को कम करने और आपसी विश्वास बहाली में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 6 प्रतिनिधिमंडल का एक समूह भी है। दूसरे राउंड की बैठक में ये प्रतिनिधि मंडल का समूह शामिल होगा। शुक्रवार की रात ‘ईस्ट लेक गेस्ट हाउस’ में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेंगे।  शनिवार को इसी गेस्ट हाउस में ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच बातचीत होगी। इस दौरान दोनों नेता ‘ईस्ट लेक’ में नाव की सवारी भी करेंगे। उसके बाद दोपहर भोज का आयोजन होगा।

Related posts

भाजपा के OBC सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

kumari ashu

अफगानिस्तान: तालिबान ने महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का किया सिर कलम

Rahul

दिल्ली गैस चेंबर में बदल गया है : केजरीवाल

bharatkhabar